आशुतोष शर्मा की ने आईपीएल इतिहास की सबसे चमत्कारी पारियों मेें से एक खेली, जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीनते हुए 1 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. सातवें नंबरं पर बल्लेबाजी को आए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा दिल्ली के लिए विप्रज निगम ने 39 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जांयट्स से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर सीजन के शुरुआती मैच में ही लड़खड़ा गया. दिल्ली ने 7 स्कोर पर ही जेक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल और समीर रिजवी के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (29), अक्षर पटेल (22) और ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने दिल्ली को रन चेज में वापसी करवाई और आखिरी में आशुतोष शर्मा ने जीता का छक्का लगाया. (लाइव स्कोरकार्ड)
इससे पहले निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को 210 रनों का लक्ष्य दिया. जब मिचेल मार्श और निकोसल पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लग रहा था कि लखनऊ 250 का स्कोर आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन इसके बाद दिल्ली ने अच्छी वापसी की.
फैंस की नजरें आज ऋषभ पंत पर थी और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और सात छक्के लगाए. जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और छह छक्कों के दम पर 72 रन बनाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, आरएस हंगरगेकर.