14.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
मोईन अली अगले बल्लेबाज़...
14.4 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ| दो रन लेने के चक्कर में गंवाया अपना विकेट| अंबाती रायुडू 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को गायकवाड ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला|
14.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन लेने का मन बनाया लेकिन साथी खिलाड़ी ने मना किया|
14.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|
अंबाती रायुडू बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड टॉम करन| एक और विकेट करन के खाते में गई| कमाल की गेंदबाजी कर रहे अपनी टीम के लिए| लगातार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा देते जा रहे हैं| शार्दुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| हवा में खिल गई गेंद और बाउंड्री लाइन के काफी आगे इस बार गेंद को कैच कर लिया अय्यर ने और टीम को ख़ुशी के पल दिए| 117/3 चेन्नई|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति की गेंद| लाइन से बाहर, जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
13.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने अपने इंडियन टी20 लीग का 7वां अर्धशतक पूरा करते हुए| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड टॉम करन| एक बेहतरीन कैच जिसमें अपने रिफ्लक्स का शानदार नमूना अय्यर ने बाउंड्री लाइन के ठीक आगे पेश किया| 63 रन बनाकर उथप्पा की बेहतरीन पारी का अंत हुआ| छक्के को कैच में तब्दील कर दिया| करन को मिली उनकी पहली विकेट| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ बॉल को पुल किया था| बल्ले पर भी ठीक से आई और बाउंड्री तक भी गई लेकिन सीमा रेखा के ठीक आगे खड़े अय्यर ने उसे लपक लिया| कैच को पकड़ा, संतुलन नहीं बना पाए, बाउंड्री के बाहर जाने लगे तो उसे हवा में उछाल दिया और फिर वापिस अंदर आते हुए कैच को लपक लिया| 113/2 चेन्नई, लक्ष्य से 60 रन दूर|
13.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 13 ओवर के बाद 111/1 चेन्नई, जीत से 62 रन दूर| फ़िलहाल रुतुराज गायकवाड के साथ मिलकर रॉबिन उथप्पा बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत की ओर तेज़ी के साथ ले जा रहे हैं| दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत की चिंता काफ़ी बढ़ती हुई, पंत इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपने ट्रमकार्ड एनरिक नोकिया को गेंदबाज़ी में लाना चाहेंगे...
12.6 ओवर (1 रन) एक और समझदारी भरा सिंगल!! 12 रन इस ओवर से आये| एक अच्छा ओवर चेन्नई के लिए गुजरा| 13 के बाद 111/1 चेन्नई, 42 गेंदों पर 62 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
12.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट सामने की ओर खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
12.2 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं उथप्पा जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| थर्ड मैन की तरफ गैप में गेंद को खेला और चौका हासिल किया| कुछ ईस तरह के शॉट्स की ज़रुरत है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| केन वो काम करते हुए|
12.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ चेन्नई की टीम का 100 रन पूरा हुआ| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
हाहाहाहा!! एक बार फिर से अश्विन गेंदबाजी करते हुए रुक गए...
11.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया| चेन्नई को जीत के लिए 48 गेंदों पर 74 रन चाहिए|
11.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
11.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
11.2 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर 3 रन हासिल किया|
11.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे फील्ड किया|
10.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| 94/1 चेन्नई, 54 गेंदों पर 79 रनों की दरकार|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पिछला वाला ताक़त भरा तो ये वाला नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
10.1 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में बॉल को उठाकर खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा| 30 गेंदों पर 52 रनों की दरकार|