4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| इस गेंद पर रन नहीं मिल सका धवन को यहाँ पर|
4.4 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बिगी!!! 4 गेंदों में 20 रन आ गए हैं| लगता है गब्बर को साम्बा मिल गया है| एक बार फिर से आगे आकर इस गेंद को सामने की तरफ उठा दिया| बल्ले से लगने के बाद तो पूछना ही नहीं कि कहाँ जायेगी गेंद| गेंदबाज़ को आड़े हाथ लेते हुए धवन|
4.3 ओवर (4 रन) चौका! फील्ड से खेलते हुए गब्बर!! दबाव पूरी तरह से चाहर पर आता हुआ| पहली तीन गेंदों पर 14 रन आ गए हैं| चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
4.2 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम धवन द्वारा!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सीधे बल्ले से सामने की तरफ 90 मीटर का लम्बा छक्का हासिल किया| क्या कमाल की टाइमिंग दिखाई है गब्बर ने अपने बल्ले से यहाँ पर|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
3.4 ओवर (1 रन) सटीक टप्पे पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| गति से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया|
3.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
3.2 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल मिल जाएगा, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.6 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंदबाजी चाहर द्वारा| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 24/1 दिल्ली|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार कवर पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 18 रन बनाकर शॉ लौट गए पवेलियन| चाहर ने दिलाई ब्रेक थ्रू| छठी बार किया शॉ का शिकार| चेन्नई के पास वापसी करने का मौका| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारने गए लेकिन टाइम नहीं कर पाए| हवा में खिल गई गेंद और फाफ ने पकड़ा एक आसान सा कैच| खुद से काफी निराश दिखे बल्लेबाज़ पृथ्वी| 24/1 दिल्ली|
2.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! एक हाथ से लगाई गई गेंद| शॉ का शो जारी!!! ऊपर डाली गई गेंद को सीधा मिड ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| शॉट खेलते वक़्त एक हाथ छूटा ज़रूर लेकिन तबतक काम हो चुका था|
2.1 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! लेग स्टम्प के काफी बाहर, अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा|
1.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से पॉइंट की तरफ पंच किया इस बार| जडेजा ने उसे हाफ स्टॉप किया, एक रन लेने का मौका बन गया| 2 के बाद 19/0 दिल्ली|
1.5 ओवर (2 रन) दुग्गी मिलेगी यहाँ पर, फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
1.4 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| आधे पिच पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से पुल किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.3 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री शॉ के बल्ले से ई यहाँ पर| दोनों ही बल्लेबाज़ अब खुलकर खेलते हुए| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
दूसरे छोर से कौन? जोश हेज़लवुड आये हैं...
0.6 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में धवन के बल्ले से आती हुई| शानदार कवर ड्राइव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ| जहाँ फील्डर ने डाईव तो लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और चौका मिला|
0.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.4 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट फील्डर की तरफ| गैप नहीं मिला, कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को मिड ऑन की तरफ पंच किया, एक रन मिला|
0.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
0.2 ओवर (2 रन) टॉप एज!!! टाइम नहीं कर पाए| मिड विकेट की तरफ गई गेंद, फील्डर पीछे भागे लेकिन नो मेंस लैंड में जाकर गिरी ये गेंद| दो रनों के साथ बल्लेबाज़ और टीम दोनों का खाता खुला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को घसीटकर लेग साइड पर मारने गए थे|
0.1 ओवर (0 रन) सटीक शुरुआत!! लहराते हुए बाहर की तरफ निकाली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|