Delhi Capitals: बेंगलुरु को उसी के घर पर रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार बनाया ऐसा 'अजेय महारिकॉर्ड'

Delhi Capitals Register Fouth Consecutive Win: केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Delhi Capitals Register Fouth Consecutive Win in IPL: दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में अजेय अभियान जारी है और फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही उसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाला और आखिर में टीम को जीत दिलाई.

दिल्ली ने पहली बार किया ऐसा

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा उन्होंने कभी नहीं किया था. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में किसी भी सीजन में शुरुआती चारों मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन  इस बार टीम ने ऐसा कर दिखाया है. दिल्ली आईपीएल 2025 की एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक कोई मैच हारी नहीं है.

दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया था. लखनऊ को दिल्ली ने 1 विकेट से हराया था. इसके बाद दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से पीटा. दिल्ली ने फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया. वहीं अब उसने बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हराया है. इन चारों जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट +1.278 का है.

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों - फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मेक्गर्क (7) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद अभिषेक पोरेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए लेकिन वह भी टिक नहीं सके.

Advertisement

हालांकि, के.एल. राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाकर राहुल का अच्छा साथ निभाया. बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी. सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन वह रन आउट हो गए. कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पडिकल (1), लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (3) कुछ खास नहीं कर सके.

आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर तक 102/5 था. बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. कुलदीप यादव ने रजत पाटीदार (25) को आउट कर महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. टिम डेविड ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: "लिखित में दे सकता हूं 100 प्रतिशत क्वालीफाई करेंगे..." आकाश चोपड़ा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: 'ये मेरा घर है...' RCB के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी के लिए बाद केएल राहुल का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article