दिल्ली कैपिटल्स ऑनर ने पोंटिंग और गांगुली के टीम के साथ भविष्य को लेकर दिया यह बड़ा अपडेट

इस साल खत्म हुए आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गांगुली और पोंटिंग दोनों ही दिल्ली के साथ बहुत ही अहम पदों पर काबिज हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल दिल्ली का रहा बहुत ही खराब प्रदर्शन
प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही थी कैपिटल्स
कोच पोंटिंग थे आलोचकों के निशाने पर
नई दिल्ली:

पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के खत्म होने के बाद से ही यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच बने रहेंगे. कैपिटल्स की टीम 14 मैचों में पांच जीत और 11 हार से दस प्वाइंट्स के साथ टेबल में नौवें नंबर पर रही थी. उससे खराब प्रदर्शन सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद का रहा था.  और इस प्रदर्शन के बाद आलोचकों ने खासतौर पर रिकी पोंटिंग को घेर लिया था क्योंकि कंगारू दिग्गज बतौर हेड कोच के रूप में टीम से जुड़े थे.

बहरहाल, अब फ्रेंजाइजी टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पोंटिंग के भविष्य पर छाए संदेह के बादल दूर करते हुए इशारा कर दिया है कि यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अगले सीजन में भी दिल्ली के कोच बने रहेंगे. साथ ही, सौरव गांगुली भी टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेटर पद पर बरकरार रहेंगे. 

Advertisement

वैसे इन दोनों के लिए अच्छी खबर के बीच यह साफ नहीं है कि पोंटिंग को अगले  सीजन में अपना पसंदीदा सपोर्टिंग स्टॉफ मिलेगा या नहीं. इस बात के आसार हैं कि शेन वॉटसन और जोम्स होप्स की अगले सीजन के लिए छु्ट्टी हो सकती है. 

Advertisement

वहीं, टीम के फील्डिंग कोच बीजू जॉर्ज के भविष्य को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन प्रवीण आमरे और अजित अगरकर को सपोर्ट स्टॉफ में बरकरार रखा जा सकता है. वहीं, अब यह भी देखना होगा कि गांगुली और पोंटिंग को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ये दोनों मिनी ऑक्शन के जरिए कुछ और खिलाड़ी टीम से जोड़ते हैं या नहीं.  खत्म हुए सीजन में दिल्ली को स्तरीय खिलाड़ियों की खासी कमी खेली, तो वहीं पृथ्वी शॉ सहित कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जो उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tensions: अकेला पड़ा पाकिस्तान, Russia के बाद अब Japan भी भारत के साथ |Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article