IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने विश्व चैंपियन गेंदबाज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मुंबई के साथ जीत चुका है आईपीएल खिताब

IPL 2025, Delhi Capitals: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Munaf Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मुनाफ आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली के नए लुक वाले बैकरूम स्टाफ में मुख्य कोच हेमांग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ जुड़ेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका आगामी कार्यकाल, 2018 में संन्यास लेने के बाद से, उनकी पहली हाई-प्रोफाइल जॉब होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन लीगों में खेलते रहे हैं जिसमें रिटायर क्रिकेटर शामिल होते हैं.

मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 2006 से 2011 के बीच सभी प्रारूपों में 86 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. आईपीएल में मुनाफ पटेल तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. मुनाफ पटेल राजस्थान रॉयल्स (2008-2010, मुंबई इंडियंस (2011-2017)) और और गुजरात लायंस (2017) के साथ शामिल थे. मुंबई इंडियंस के साथ, उन्होंने 2013 में खिताब जीता था. 2013 सीजन में उन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए थे.

बात अगर मुनाफ पटेल से आंकड़ों की करें तो इस गेंदबाज ने भारत के लिए खेले 13 टेस्ट में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट, 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट झटके हैं, जबकि 63 आईपीएल मैचों में उन्होंने 74 विकेट हासिल किए हैं.

मुनाफ पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स की जगह ली है.  पूर्व मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और दिल्ली कैपिटल्स की राहें अलग होने के बाद जेम्स होप्स ने भी बॉलिंग कोच का पद छोड़ दिया था. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सीज़न के लिए तैयारी करते हुए प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने चौंकाते हुए ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है, लेकिन उन्होंने इस साल की मेगा नीलामी से पहले अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखने का फैसला किया है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के पास, नियमों के तहत, अभी दो आरटीएम का विकल्प हैं और वो नीलामी में इसका इस्तेमाल कर सकते है.

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जबकि स्पिनर कुलदीप 13.25 करोड़ रुपये में, दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में, अभिषेक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 73 करोड़ रुपये हैं. दिल्ली को अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. फ्रेंचाइजी ने अपने शीर्ष स्टार ऋषभ पंत को मेगा नीलामी में प्रवेश करने की अनुमति दी, जो 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "360 दिन बहुत लंबा समय..." मोहम्मद शमी ने वापसी को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "क्रिकेट को विदेश नीति के साथ..." क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder Case में Editors Guild ने जल्द जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की
Topics mentioned in this article