दीपक चाहर ने दिखाया बड़ा दिल, नहीं तो बिना गेंद खेले जाना पड़ता इस बल्लेबाज को पवेलियन, देखिए VIDEO

दुनिया भर में क्रिकेट के मैदान पर ऐसे बहुत से उदाहरण है जब गेंदबाज ने ऐसे समय में या तो बल्लेबाज को चेतावनी दी या फिर उसे आउट ही कर दिया.  आईपीएल में जब आर अश्विन ने इंग्लैंड के जोस बटलर को एक बार ऐसे ही आउट किया तो  पूरी दुनिया में कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपक चाहर ने दिखाया बड़ा दिल, नहीं तो बिना गेंद खेले  जाना पड़ता इस बल्लेबाज को पवेलियन, देखिए VIDEO
पहली गेंद से पहले मिल जाती विकेट
नई दिल्ली:

भारतीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने  सोमवार को रविचंद्रन अश्विन के तरकस से एक तीर निकाला. उन्होंने हरारे में तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे की पारी की पहली ही गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काया को 'मांकेड' किया लेकिन आउट करने की अपील नहीं की. 

दीपक ने इस गेंद पर अपना पूरा एक्शन भी नहीं किया और अंपायर ने इस गेंद को डेड करार दे दिया. दीपक चाहर का बल्लेबाजी को साफ इशारा था कि आप गेंद डालने से  पहले क्रीज ना छोड़ें मेरी इस पर नजर है. मांकडिंग का मतलब अगर बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ देता है तो उसे अपील करके रूल बुक के हिसाब से वॉर्निंग के बाद आउट दिया जा सकता है. वैसे इस तरीके से बल्लेबाज को आउट करना खेल भावना के विरुध माना जाता है. 

दुनिया भर में क्रिकेट के मैदान पर ऐसे बहुत से उदाहरण है जब गेंदबाज ने ऐसे समय में या तो बल्लेबाज को चेतावनी दी या फिर उसे आउट ही कर दिया.  आईपीएल में जब आर अश्विन ने इंग्लैंड के जोस बटलर को एक बार ऐसे ही आउट किया तो  पूरी दुनिया में कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी. इसका सबसे बड़ा उदाहर रहा सन 1987 के  विश्वकप के दौरान जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टली वॉल्स ने पाकिस्तान के सलीफ जाफर को आउट नहीं किया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla
Topics mentioned in this article