DC vs SRH: मिचेल स्टार्क ने पंजा जड़कर रचा इतिहास, दिल्ली के लिए 17 साल बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Mitchell Starc Create History: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने 24 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम किया. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने फाइव विकेट हॉल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने पंजा जड़कर रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फिर से वही गलती दोहराई, दो उन्होंने पिछले मैच में दोहराई थी. हैदराबाद के बल्लेबाज एक बार फिर आक्रमक शैली का खेल दिखाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते चले गए. हैदराबाद के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस हैदराबाद पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई. हैदराबाद का इतना बुरा हाल करने में दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का अहम हाथ रहा, जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में 35 रन देते हुए 5 विकेट झटके. स्टार्क को उनके प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

वहीं इस प्रदर्शन के दौरान स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. स्टार्क बीते 17 सालों में दिल्ली के लिए आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क से पहले यह अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया था. स्टार्क ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2008 में 17 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे. उसके बाद से कोई भी गेंदबाज दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में ऐसा नहीं कर पाया था. वहीं मिचेल स्टार्क के टी20 करियर का यह पहला फाइव विकेट हॉल है.

बात अगर मैच की करें तो, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (35 रन पार 5 विकेट) और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (22 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा फाफ डुप्लेसी (50) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को सात विकेट से पीट दिया. दिल्ली ने हैदराबाद को 18.4 ओवर में 163 रन पर समेटने के बाद 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर 24 गेंद शेष रहते आसान जीत हासिल कर ली.

Advertisement

दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली इस जीत के बाद चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. गेंदबाजों द्वारा हैदराबाद को 163 रन पर समेटने के बाद 9.1 ओवर में 81 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की. हैदराबाद को पॉवरप्ले में दो कैच टपकाने का भी नुकसान उठाना पड़ा. डुप्लेसी ने 27 गेंदों पर 50रन की मैच विजयी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

Advertisement

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करते हुए 32 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए. केएल राहुल मात्र पांच गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. दिल्ली के तीनों विकेट अपना पदार्पण मैच खेल रहे युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने चार ओवर में 42 रन देकर लिए.

Advertisement

लेकिन अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए अविजित 51 रन जोड़कर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया. पोरेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 14 गेंदों पर नाबाद 21 रन में तीन चौके मारे. पोरेल ने वियान मुल्डर की गेंद पर विजयी छक्का मारा.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, सामने आया पूरा शेड्यूल, यहां जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "करियर के उस पड़ाव पर..." रोहित शर्मा की फॉर्म पर संजय मांजरेकर के बयान ने मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Top International News: India- Bangladesh | Donald Trump | Ukraine | Zelensky | Yaman | Karachi