कुछ दिन पहले ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दो अर्द्धशतक जड़कर फैंस को खुशियां देने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फैंस के निशाने पर आ गए हैं. और शनिवार को घरेलू मैदान पर सनराइर्जस हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ निश्चित तौर अजित अगरकर एंड कंपनी भी पंत को लेकर काफी हद तक आशंकित हो उठी होगी. दिल्ली की टीम इस मैच में हैदराबाद द्वारा दिए गए 267 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी थी, लेकिन जैसी उम्मीद थी, ऋषभ पंत (Rishbh Pant) से थी, उस पर उन्होंने बहुत ही ज्यादा निराश किया. खासकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पंत को एकदम बांध कर रख दिया. हालात बहुत हद तक हाथ से निकलने के बाद पंत ने कोशिश की, लेकिन फैंस का गुस्सा कम नहीं हुआ. और सोशल मीडिया पंत की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए उन्हें जी भरकर कोस रहा है. आप इस कमेंट से सबकुछ समझ सकते हैं. पंत की गेंद देखिए और उनके रन देखिए. पंत के 35 गेंदों पर 44 रनों ने दिल्ली के फैंस को गुस्से में बुरी तरह भर दिया. और वह उनके शुरुआती और समग्र रूप से 125.71 के स्ट्रा-रेट के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं
जब हाल ऐसा होगा, तो फिर ऐसा ही होगा
पंत की बैटिंग का धीमापन सवाल उठाने के लिए काफी है कि क्या लेफ्टी बल्लेबाज तेज बैटिंग करने के लिहाज से अपने सर्वश्रेष्ठ रंग में हैं
सवाल दूसरी तरफ भी उठ रहे हैं. आप देखिए की एनसीए भी सवालों के घेरे में आ गई है
जब ऐसी बल्लेबाजी होगी, तो यह सब तो झेलना ही पड़ेगा भाई साहब, फैंस भला छोड़ते कहां हैं