IPL 2022, DC vs RR: दिल्ली का मुकाबला राजस्थान के रजवाड़ों से, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अबतक 24 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा एक बराबर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राजस्थान रॉयल्स की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब दिल्ली की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर इस सीजन की अपनी चौथी जीत पर टिकी होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स का मंशा होगा कि वह आज दिल्ली को हराकर एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करे. फिलहाल आरआर की टीम अपने छह मुकाबलों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक (+0.380) अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है, जबकि गुजरात की टीम अपने छह मुकाबलों में पांच जीत और एक हार के बाद 10 अंक (+0.395) अंक लेकर पहले स्थान पर स्थित है.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम अबतक 24 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा एक बराबर रहा है. दिल्ली और राजस्थान की टीम ने एक दूसरे के खिलाफ क्रमशः 12-12 मुकाबले जीते हैं.

IPL 2022 Points Table Update: CSK को मिली इस सीजन की दूसरी सफलता, पढ़ें लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 196 रन है. वहीं राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 201 रन बनाया है. इसके अलावा दिल्ली का राजस्थान के खिलाफ निम्नतम स्कोर 60 रन है, जबकि राजस्थान का दिल्ली के खिलाफ निम्नतम स्कोर 115 रन है.

Advertisement

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

मौजूदा सीजन में दिल्ली और राजस्थान के खेमे में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ जहां प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं आरआर के लिए बटलर और हेटमायर खेवनहार साबित हो रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली की टीम को आज कप्तान ऋषभ पंत और मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रोमन पॉवेल से भी काफी उम्मीदें रहेंगी. मौजूदा सीजन में पंत अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं. इसके अलावा पॉवेल अपने छवि के अनुकूल अबतक बल्लेबाजी करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. 

Advertisement

यही हाल राजस्थान के साथ भी है. टीम के कप्तान संजु सैमसन की कुछ पारियों को छोड़ दें तो वह अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारियां खेलने में नाकामयाब रहे हैं. टीम की प्रत्येक जीत में ज्यादातर बटलर और हेटमायर का ही योगदान रहा है. 

Advertisement

KKR के लिए 'बेकार', लेकिन DC के लिए कुलदीप यादव बने सबसे बड़े हथियार

पिच रिपोर्ट:  

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रही है. ट्रैक पर एक समान उछाल और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी सहयोग करता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम को पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेते हुए देखा जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोमन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद. 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय.
 

Featured Video Of The Day
Z Morh Tunnel: न Snowfall की टेंशन, न Landslide का डर, घाटी के लिए वरदान है Sonmarg Tunnel? जानें
Topics mentioned in this article