DC vs RR, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, संजू सैमसन की कप्तानी पारी गई बेकार

DC vs RR, IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच हार गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2024, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

IPL 2024, DC vs RR Live Score: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है. दिल्ली के अब 12 मैचों मेें 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हैं और टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी अधिक हैं.दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक हैं और टीम प्लेऑफ की प्रमुख दावेदार है. (Live Scorecard)

DC vs RR Live Score, IPL 2024 | Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Scorecard, straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi



Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री