IPL 2022, DC vs PBKS: कोरोना से त्रस्त दिल्ली का मुकाबला आज पंजाब के साथ, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में आज दिल्ली का मुकाबला पंजाब के साथ है. कोरोना से त्रस्त दिल्ली के खेमे में आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में आज कोरोना से त्रस्त दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पोःले पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला था, लेकिन दिल्ली के खेमे में कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद इसे मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किए जानें का फैसला लिया गया है. आज के मुकाबले में दिल्ली की तरफ से कुछ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी देखी जा सकती है. 

बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब की टीम ने इस सीजन में अबतक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन मुकाबले में जीत, जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम चार अंको (+0.219) के साथ अंकतालिका में आठवें, जबकि पंजाब की टीम छह अंको (+0.109) के साथ सातवें स्थान पर स्थित है. 

IPL 2022 Points Table Update: आरसीबी के धुरंधरों का कमाल, LSG को हुआ नुकसान, पढ़ें लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में दिल्ली और पंजाब की टीम मैदान में अबतक 28 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दिल्ली को 13 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकी पंजाब 15 मुकाबलों में बाजी मारने में कामयाब रही है.

Advertisement

दिल्ली का पंजाब के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 231 रन है, जबकि पंजाब का दिल्ली के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 202 रन है. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में दिल्ली का पंजाब के खिलाफ निम्नतम स्कोर 67 रन है, जबकि पंजाब का दिल्ली के खिलाफ निम्नतम स्कोर 104 रन है.

Advertisement

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

दिल्ली की टीम को अगर मौजूदा सीजन में दोबारा जीत की पटरी पर लौटनी है तो उसकी सलामी जोड़ी के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. इसके अलावा गेंदबाजों को भी एकजुट होकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा. टीम को आज युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, कैप्टन ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से काफी उम्मीदे रहेंगी.

Advertisement

KL Rahul के आउट होते ही गरजने लगे विराट कोहली, ऐसा रिएक्शन देख फैन्स भी चौंके- Video

वहीं विपक्षी टीम पंजाब में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. पंजाब को अगर आज दिल्ली के खिलाफ एक और मुकाबला अपने नाम करना है तो टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को अपना उम्दा खेल दिखाना होगा. 

Advertisement

पिच रिपोर्ट:  

मौजूदा सीजन में ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच अबतक बल्लेबाजों के मुफीद रही है. आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम ओस के प्रभाव को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Ghazipur Landfill: गंदगी से बजबजाते पहाड़ के बीच बेबस ये दिल्ली के लोग | NDTV India
Topics mentioned in this article