8 months ago

MI vs DC, IPL 2024: आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम सीजन की अपनी 5वीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. वहीं मुंबई की टीम को सीजन की 6वीं शिकस्त झेलनी पड़ी है. अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 तक ही पहुंच पाई. इस प्रकार से इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की टीम को 10 रन से जीत मिली. (SCORECARD)

तिलक वर्मा की जुझारू अर्धशतकीय पारी हुई बेकार 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की तरफ से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 196.87 की स्ट्राइक रेट से 63 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. वर्मा के अलावा आज के मुकाबले में कैप्टन हार्दिक पंड्या ने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 46 रन का योगदान दिया. उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड 17 गेंद में 37 रन बनाने में कामयाब रहे.

रसिख सलाम ने चटकाए 3 विकेट 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रसिख सलाम सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मुकेश कुमार ने भी 3 विकेट चटकाए, लेकिन वह काफी महंगे रहे. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा खलील अहमद ने 2 शिकार किए. तिलक वर्मा रन आउट होते हुए पवेलियन लौटे.

257 रन बनाने में कामयाब हुई थी दिल्ली 

इससे पहले अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए 311.11 की स्ट्राइक रेट से 84 रन का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेली. उनके पास आज अर्धशतक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह महज 2 रन से चूक गए. 

जसप्रीत बुमराह की किफायती गेंदबाजी 

मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 8.75 की इकोनॉमी से 35 रन खर्च कर 1 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा ल्यूक वुड, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने भी 1-1 विकेट चटकाए, लेकिन वह काफी महंगे रहे.

आईपीएल के 43वें मुकाबले में कुछ इस प्रकार रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश