IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली ने केकेआर को दी 4 विकेट से मात, पोवेल की उम्दा बैटिंग

IPL 2022, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Score Updates: पहली पाली में नितीश राणआ के 34 गेंदों पर 57 और रिंकू सिंह के 23 रन रहे, जिससे केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे. कुलदीप यादव ने चार और मुस्तिफजुर रहमान ने तीन विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2022, DC vs KKR Score: मौके पर दिल्ली के कप्तान पंत बड़ी पारी नहीं खेल सके
मुंबई:

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, 41st Match Live Cricket Score, Commentary: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वीरवार को खेले गए एक अच्छे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से मात देकर खुद की होड़ में बनाए रखने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर की केकेआर की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद मुसीबतों के दलदल में धंस गयी है. जीत के लिए मिले 147 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ  आउट हो गए, लेकिन यहां से एक छोर पर वॉर्नर ने अच्छे 42 रन बनाए, तो ललित यादव ने भी उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच उपयोगी 22 रन बनाए. एक समय केकेआर मैच पर पकड़ा बनाता दिख रहा था. लेकिन रोवमैन पोवेल के 16 गेंदों पर नाबाद 33 और अक्षर पटेल के 23 रन से दिल्ली ने छह गेंद और चार विकेट बाकी रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

SCORE BOARD

पहली पाली में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद केकेआर की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर पांचवें ओवर में ही पवेलियन लौट गए, तो करियर का पहला मैच खेल रहे बाबा अपराजित और सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी सस्ते में निपटे, तो स्कोर 6 विकेट पर 86 रन हो गया. ऐसे में नितीश राणआ के 34 गेंदों पर 57 और रिंकू सिंह के 23 रन रहे, जिससे केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे. कुलदीप यादव ने चार और मुस्तिफजुर रहमान ने तीन विकेट लिए.

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. केकेआर के लिए बाबा अपराजित और दिल्ली के लिए चेतन सकारिया अपना पहला मैच खेले.  मैच में खेलीं दोनों मैचों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:

1.ऋषभ पंत (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. डेविड वॉर्नर 4. मिशेल मार्श  5. ललित यादव 6. अक्षर पटेल 7. शारदूल ठाकुर 8. रोवमैन पोवेल 9. कुलदीप यादव 10. मुस्तिफजुर रहमान 11. चेतन सकारिया

1.श्रेयस अय्यर (कप्तान) 2. एरॉन फिंच 3. सुनील नरेन 4. नितीश राणा 5. वेंकटेश अय्यर 6. बाबा अपराजित (विकेटकीपर) 7. रिंकू सिंह 8. आंद्रे रसेल 9. उमेश यादव 10. टिम साऊदी 11. हर्षित राणा

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, 41st Match Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: CM Yogi Adityanath ने बताया Prayagraj में तैयारियों के क्या हैं इंतजाम ?