DC vs KKR: दिल्ली के दोनों क्रिकेटर कोविड-19 से उबरे, प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

DC vs KKR: मार्श और सीफर्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर यहां दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली कैपिटल्स को मिशेल मार्श और सेईफर्ट के फिट होने से बहुत ज्यादा राहत मिली होगी
मुंबई:

दिल्ली कैपिटल्स के लिये अच्छी खबर है कि उसके ऑलराउंडर मिशेल मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोविड-19 से उबरने के बाद अभ्यास पर लौट आये हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले हफ्ते कोविड-19 से संक्रमित हुए दोनों क्रिकेटर अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद अभ्यास के लिये टीम से जुड़ गये हैं. 

यह भी पढ़ें: शास्त्री की कोहली को ब्रेक की सलाह के बाद फैंस ने भी सुनाया अपना फैसला, जबकि रैना बोले कि...

मार्श और सीफर्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर यहां दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया. दिल्ली कैपिटल्स ने सत्र के दौरान अभ्यास करते हुए इन दोनों क्रिकेटरों की फोटो साझा की.

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें:  20वें ओवर में 'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 6 गेंदों पर ठोके 25 रन, फर्ग्यूसन के उड़ा दिए होश- Video

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अच्छा महसूस हो रहा है। लड़कों तुम्हें ट्रेनिंग पर देखकर अच्छा लग रहा है.' ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श को पिछले सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. सीफर्ट दो दिन बाद पॉजिटिव आये थे.  दिल्ली कैपिटल्स के लिए वीरवार को खेले जाने वाला मुकाबला बहुत ही खास है. जहां दिल्ली टेबल में छठे नंबर पर है, तो वहीं केकेआर सातवें नंबर पर है. ऐसे में यह एक आर-पार जैसी जंग होने जा रही है और जो भी टीम इस मैच में जीतेगी, वह उसे आगे के मैचों के लिए काफी संबल मिलेगा. 

Advertisement

VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News