DC vs GT: 'मैच आगे बढ़ने के साथ ही...', अक्षर पटेल ने हार की वजह को दोहराया

Axar Patel on defeat: अक्षर पटेल को भरोसा नहीं हुआ कि उनकी टीम 10 विकेट से हार गई. और हार के कारण को उन्होंने दो बार कहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Capitals vs Gujarat Titans: दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल
नयी दिल्ली:

Axar patel's reason on defeat: दिल्ली कैपिटल्स ने शायद ही सोचा होगा कि अपने घरेलू मैदान पर इतना मजबूत स्कोर खड़ा करने के बावजूद उसे गुजरात (DC vs GT) के हाथों इतनी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा. रविवार को दिन के दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को दस विकेट से रौंदकर न केवल अपना बल्कि आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्ले-ऑफ राउंड में जगह दिला दी. और करारी हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel on defeat) ने बताया कि घरेलू मैदान पर हार की क्या वजह रही. अक्षर पटेल ने हार के लिए कोटला की समय गुजरने के साथ ही बैटिंग के लिए पिच के बेहतर होने की बात कही. और इसे उन्होंने मैच के बाद बाचतीत में दो बार दोहराया.

अक्षर ने कहा, 'वास्तव में शुभमन और साई सुदर्शन ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की. अगर आप विकेट नहीं गंवाते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करना खासा आसान हो जाता है. मुझे लगता है कि मैच आगे बढ़ने के साथ ही पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई'.

दिल्ली कप्तान बोले, 'मुझे लगता है कि अपने अच्छा स्कोर बनाया. केएल ने शानदार पारी खेली. और हमें लगा कि हम एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे. हमारे बॉलरों ने विकेट चटकाने का पुरजोर प्रयास किया,लेकिन हम जीत दर्ज करने में नाकम रहे.' उन्होंने कहा, 'जिस तरीके से हमने बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव रहा, लेकिन हमें अपनी फील्डिंग और पावर-प्ले में  गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. दूसरी पारी में पिच में बेहतर होता गया. पहली पाली में गेंद रुककर आ रही थी, लेकिन दूसरी पाली में ऐसा नहीं हुआ. एक बार बल्लेबाज सेट हुए, तो उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो गया. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में घुसपैठियों को बाहर करने के लिए SIR बना हथियार?