DC vs CSK, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 223/3 रन बनाए थे. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ मात्र 5 रन बनाकर पैलेलियन लौट गए. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया. चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर को 3, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट मिले.
इससे पहले चेन्नई की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए डेवोन कॉनवे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनो ंकी पारियां खेली. दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्तजे तीनों को 1-1 विकेट मिला.
प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, एक्सर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्जे
सीएसके - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा