सुपरस्टार धनुष के ''Kolaveri Di'' गाने पर डेविड वॉर्नर कुछ ऐसे ट्रेनिंग के लिए हुए थे तैयार, देखें Video

डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है

डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेनिंग के लिए वो किस तरह से तैयार हुए थे. वीडियो शेयर कर वॉर्नर ने लिखा कि 'कुछ इस तरह से पहले दिन की ट्रेनिंग के लिए वो तैयार हुए थे. काश, यह इतना आसान होता'. इस वीडियो में खास बात ये है कि ब्रैकग्राउंड में साउथ के सुपर स्टार धनुष (Dhanush) के गाए सुपरहिट गाना 'कोलावरी डी' (Why this Kolaveri Di) बज रहा है. हमेशा की तरह वॉर्नर के इस वीडियो को लोगों का प्यार मिल रहा है. एक शख्स ने वॉर्नर ने पूछा है कि आखिर में वो इस तरह का वीडियो कैसा बना पाते हैं. गौरतलब है कि जब से वॉर्नर सोशल मीडिया पर आए हैं तब से एक से एक वीडियो बनाकर फैन्स को हैरान कर रहे हैं. खासकर अपने वीडियो में वॉर्नर साउथ के सुपरहिट गानों का इस्तमाल करते हैं.

बता दें कि वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की ओर से खेलते हैं, साउथ में वॉर्नर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यही कारण है कि अपने ज्यादातर वीडियो में वॉर्नर तमिल और साउथ फिल्मों के गानों का इस्तमाल करते हैं. कुछ दिन पहले वॉर्नर से साउथ के स्टार महेश बाबू के सांग पर वाइफ के साथ डांस किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इसके अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के गाने पर डांस करते नजर आए थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में COVID-19 का प्रकोप है जिसके कारण आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, टी20 वर्ल्डकप को लेकर आईसीसी (ICC) 10 जून को बैठक करने वाली है. उस बैठक के बाद ही टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर बातें सामने आएहगी. बता दें कि अक्टूबर में टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में होना है. कुछ दिन पहले वॉर्नर ने एक बयान दिया था और कहा था कि ऐसी परिस्थिती में टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होना मुश्किल नजर आ रहा है.

Advertisement

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking