ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते आठ दिसंबर से ब्रिसबेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 147 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 147 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में खबर लिखे जानें तक 83 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट के नुकसान पर 340 रन बना लिए हैं. टीम के लिए 35 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को उम्दा गति दी. उन्होंने गाबा टेस्ट की पहली पारी में टीम के लिए 94 रनों का अमूल्य योगदान दिया.
बता दें गाबा टेस्ट में वॉर्नर जल्द पवेलियन लौट सकते थे, लेकिन स्टोक्स की एक बड़ी चूक की वजह से उन्हें बड़ा जीवनदान मिला. दरअसल वॉर्नर जब 17 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान स्टोक्स की एक खतरनाक बॉल पर वह बोल्ड हो गए, लेकिन अंपायर ने जब रिप्ले में देखा तो स्टोक्स की यह गेंद नो बॉल निकली. इसके पश्चात् उन्हें नॉट आउट करार दिया गया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर अली ने जीता लोगों का दिल, इस कार्य के लिए जमकर हो रही है प्रशंसा, देखें Video
हैरानी वाली बात यह रही कि बेन स्टोक्स ने शुरुआत के जो तीन गेंदे डाली थीं वो भी नो बॉल थीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें नो बॉल करार नहीं दिया. वहीं जब वॉर्नर चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए तो अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया.
The Ashes, 1st Test: गाबा में शतक से चूके वॉर्नर, रॉबिन्सन ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
गाबा टेस्ट में अंपायरों के इस गैर जिम्मेदाराना अंपायरिंग की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. फिलहाल मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जानें तक इंग्लैंड के उपर पहली पारी के आधार पर 193 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.