David Warner: ऑस्ट्रेलिया के लिए संन्यास से वापसी नहीं करेंगे डेविड वॉर्नर ! बैन हटने के बाद इस टीम ने बना दिया कप्तान

Sydney Thunder Appointed David Warner captain: डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज नियमित कप्तान क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Warner: सिडनी थंडर बने डेविड वॉर्नर के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैंडपेपर गेट स्कैंडल के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर कप्तानी का बैन लगाया गया था. डेविड वॉर्नर को केप टाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ की घटना की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाने वाला माना गया था. वॉर्नर को इसके परिणाम भुगतने पड़े थे और उन्हें एक साल के प्रतिबंध के साथ-साथ कप्तानी करने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. वॉर्नर इस दौरान टीम के उपकप्तान थे. लेकिन बीते महीने ही तीन सदस्यों के एक पैनल ने उन पर से यह प्रतिबंध हटा दिया था, जिसके बाद वह एक बार फिर टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार थे.

वहीं अब डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज नियमित कप्तान क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे. हालांकि, वो ग्रीन की वापसी के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर ही लीग में हिस्सा लेंगे. बता दें, वॉर्नर को ऐसे समय कप्तान नियुक्त किया गया है, जब उन्होंने टेस्ट से अपनी वापसी के संकेत दिए थे. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए संन्यास से वापसी की बात कही थी. वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस पोजिशन के लिए ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं मिला है, जो उनकी जगह भर सके.

डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर का कप्तान बनने पर कहा,"इस सीज़न में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था, और अब अपने नाम के आगे 'कप्तान' लगाकर वापस आना शानदार लगता है. मैं आगे से नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं. और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा कर रहा हूं."

वॉर्नर ने आगे कहा,"मैदान के बाहर नेतृत्व करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. मैं एक ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हम सभी खेल से ब्रेक ले सकें, बॉन्ड बना सके और आनंद ले सकें. चाहे वह टीम के साथ भोजन करना हो, गोल्फ कोर्स पर हो या अपने फैंस के साथ जुड़ना हो पश्चिमी सिडनी में, यह सब सौहार्द बनाने और जमीन से जुड़े रहने के बारे में है."

सिडनी थंडर उम्मीद कर रही होंगी कि वार्नर की कप्तानी उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करेगी, जो पिछले सीज़न में सबसे निचले स्थान पर रहे थे. बीबीएल 14-15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. थंडर का पहला गेम 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा.

सिडनी थंडर बीबीएल 14 टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलकेस, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रयू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन सांघा, तनवीर सांघा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: पैट कमिंस या मिचेल मार्श नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बना चौंकाया

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "अभी तक मुझसे ..." कोलकाता ने आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने रिलीज होने के बाद तोड़ी चुप्पी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: भारत ने नेपाल के लिए 10 उड़ाने रद्द | Social Media Ban in Nepal
Topics mentioned in this article