वॉर्नर ने बॉलीवुड मूवी के नाम की लिस्ट शेयर कर पूछा- 'कौन सी फिल्म देखूं', उस्मान ख्वाजा से मिला यह जवाब

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी एक्टिव रहते हैं. चाहे वो क्रिकेट खेल रहे हो या नहीं हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिेए फैन्स के साथ इंट्रेक्ट करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डेविड वॉर्नर भी बने बॉलीवुड फिल्म के फैन

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी एक्टिव रहते हैं. चाहे वो क्रिकेट खेल रहे हो या नहीं हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिेए फैन्स के साथ इंट्रेक्ट करते रहते हैं. अब वार्नर ने सोशल मीडिया पर फैन्स से सलाह मांगी हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड फिल्मों के नाम की एक लिस्ट शेयर कर फैन्स से पूछा है कि इनमें से कौन सी फिल्म देंखूं. इसपर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट करके कौन सी फिल्म देखनी चाहिए, उसको लेकर सलाह देते नजर आ रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने भी वॉर्नर की परेशानी को समझते हुए कमेंट कर अपनी ओर से फिल्म का नाम सुझाया है. ख्वाजा ने वॉ़र्नर को आमिर खान की फिल्म '3 इडियट' को देखने की सलाह दी है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) ने 'गैंग ऑफ वासेपुर' फिल्म को देखने की सलाह दी और साथ ही लिखा है, 'यह फिल्म काफी स्वीट है.'

T20 World Cup के लिए ब्रैड हॉग ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, शमी-सिराज को नहीं दी जगह- देखें पूरी टीम

Advertisement

सभी जानते हैं कि वॉर्नर साउथ इंडियन और हिन्दी फिल्मों के फैन है. दरअसल वॉर्नर सोशल मीडिया पर  कई ऐसी वीडियो और तस्वीर शेयर करते रहते हैं जिससे उनका बॉलीवुड फिल्मों के प्रति उनका प्यार जगजाहीर होता रहता है. हाल ही में वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो एक्टर रणवीर सिंह बनकर मल्हारी गाने पर जमकर डांस करते दिखे थे. जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. 

Advertisement

बता दें कि वॉर्नर को इस बार आईपीएल (IPL 2021) में हैदराबाद की टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. दरअसल इस सीजन में डेविड अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण फेंचाइजी ने उनकी जगह केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)की टीम की कप्तान सौंप दी थी.

Advertisement

ENG v PAK: हसन अली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बने

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था. अब आईपीएल का दूसरा फेज सितंबर में यूएई में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 भी यूएई में खेला गया था जिसका सफल आयोजन हुआ था. फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India