David Warner Breaks His Bat: बिग बैश लीग 2024-25 का 29वां मुकाबला 10 जनवरी को सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच होबार्ट में खेला गया. जहां सिडनी के कप्तान डेविड वॉर्नर चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का चौथा ओवर मैदान में लेकर आए रिले मेरेडिथ की एक फुल लेंथ गेंद पर वॉर्नर ने कवर में जोरदार शॉट लगाने के लिए तेजी से बल्ला चलाया. यहां बल्ले और गेंद के बीच संपर्क भी अच्छी तरह से हुआ. मगर ज्यों ही गेंद उनके बल्ले से टकराई बैट का हैंडल टूट गया. जिसके बाद वह जबतक संभल पाते. बल्ला पीछे उनके सिर से जा टकराया. सुखदभरी खबर यह रही कि वो हेलमेट लगाए हुए थे. नहीं तो उनके सिर पर बैट लगने से गंभीर चोट भी लग सकती थी.
वॉर्नर के बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद नहीं जीत पाई सिडनी थंडर की टीम
बिग बैश लीग के 29वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ वॉर्नर का बल्ला तो खूब चला. मगर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 66 गेंदों का सामना किया. इस बीच 133.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 88 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात खूबसूरत चौके देखने को मिले.
सिडनी थंडर को मिली हार
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो होबार्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए कप्तान वॉर्नर (नाबाद 88) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने 15 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 165 रनों के लक्ष्य को होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 16.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए टिम डेविड ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में नाबाद 68 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने सैम कोंस्टास को लेकर की भविष्यवाणी, जानें उनके भविष्य पर क्या कहा