David Miller record in T20: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. किलर मिलर के नाम से विख्यात साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने टी-20 में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो एबी डिविलियर्स अपने टी-20 करियर में नहीं कर पाए थे. डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट में 500 छक्का लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. मिलर ने यह ऐतिहासिक कारनामा साउथ अफ्रीकी 20 लीग में किया. बता दें कि एबी डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में 340 मैच खेलकर कुल 436 छक्के ही लगा पाए थे. अब डेविड मिलर के नाम 518 मैचों में कुल 500 छक्के दर्ज हो गए हैं.
T20 क्रिकेट में साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के: (Most sixes by South African players in T20 cricket)
1 - डेविड मिलर: 518 मैचों में 500* छक्के
2 - एबी डिविलियर्स: 340 मैचों में 436 छक्के
3 - क्विंटन डी कॉक: 379 मैचों में 432 छक्के
4 - फाफ डु प्लेसिस: 403 मैचों में 416 छक्के
5 - रिली रोसॉव: 367 मैचों में 382 छक्के
बता दें कि मिलर 500 छक्के लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे पहले क्रिस गेल, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों ने इस कारनामें को अपने टी-20 करियर में अंजाम दिया है. वहीं, SA20 लीग की बात करें तो पार्ल रॉयल्स की ओर से खेल रहे मिलरी की टीम को क्वालीफाइर एक में MI Cape Town से हार का सामना करना पड़ा है.
MI Cape Town ने क्वालीफाइनल 1 में पार्ल रॉयल्स की टीम को 39 रनों से हरा दिया है. अब पार्ल रॉयल्स की टीम क्वालीफयर दो को खेलने उतरेगी. साउथ अफ्रीका 20 लीग का फाइनल 8 फरवरी को खेला जाने वाला है.
पार्ल रॉयल्स की प्लेइंग XI (Paarl Royals' Playing 11)
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मिशेल ओवेन, रुबिन हरमन, एंडिले फेहलुकवायो, डुनिथ वेललेज, डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान, क्वेना मफाका
एमआई केपटाउन की प्लेइंग XI: (MI Cape Town's Playing 11)
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, सेदिकुल्लाह अटल, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट