'टॉम कुरैन रो रहे थे और...', बांग्लादेशी रिशाद ने बताया कैसे थे भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों के हालात

Pakistan Super League: पीएसएल के बाकी मैच रद्द होने के बाद इसमें हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी दुबई लौटे. यहां से ये अपने-अपने देश वापस जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

करीब चार दिन चले भारत-पाकिस्तान अघोषित युद्ध के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के रद्द होने के बाद पाकिस्तान छोड़कर जाने वाले खिलाड़ी काफी राहत महसूस कर रहे हैं. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने कहा वह और बाकी खिलाड़ी शनिवार को दुबई पहुंचकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं. रिशाद ने एक और क्रिकेटर टॉम कुरैन की स्थिति बयां कर बताया कि भारत के पाकिस्तान पर पलटवार के बाद उपजे हालात के बाद विदेशी खिलाड़ी पड़ोसी देश में कैसे डरे और सहमे हुए थे. रिशाद लाहौर कलंदर टीम के सदस्य थे. उन्हें मिलाकर नाहिद राणा एक और बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं, जो पीएसएल में खेल रहे हैं. पीएसएल में खेल रहे सभी विदेशी खिलाड़ी यूएई लौट गए हैं. यहां से ये अपने-अपने देशों को लौटेंगे. 

बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने यह भी कहा, 'कीवी ऑलराउंडर डारेल मिशेल ने उनसे कहा है कि वह कभी भी पाकिस्तान नहीं आएंगे. खासकर ऐसे हालात  में क्योंकि लीग में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ी खासे घबराए हुए थे.', उन्होंने कहा,  'विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डारेल मिशेल, कुशल परेरा, डेविड विसे और टॉम कुरैन सभी बहुत ही ज्यादा डरे हुए थे. दुबई आने के बाद डारेल मिशेल ने कहा कि वह कभी फिर पाकिस्तान नहीं पाएंगे' 

रिशाद ने यह भी कहा, 'बहुत ही ज्यादा चिंतित टॉम कुरैन को सांत्वना देना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था. वह हवाईअड्डे गए, लेकिन पता चला कि यह बंद हो चुका था. ऐसे में कुरैन ने बच्चों की तरह रोना शुरू कर दिया. ऐसे में दो-तीन लोगों को उन्हें संभालना पड़ा.'

Advertisement

रिशाद बोले, 'अच्छी  बात है कि हम मुसीबत से निकलकर दुबई पहुंच चुके हैं और मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. दुबई में पहुंचने के बाद हमने सुना है कि एयरपोर्ट से निकलने के 20 मिनट बाद यहां एक मिसाइल आकर गिरी. यह खबर बहुत ही डराने वाली और दुखद भी थी. बहरहाल, अब दुबई पहुंचकर हम राहत महसूस कर रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: सेना का हीरो...Akash Defense System, उसके जन्मदाता वैज्ञानिक ने क्या बताया?