ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज डैरेन लेहमैन ने इस खिलाड़ी को बताया मॉर्डन डे क्रिकेट का सबसे खतरनाक लेग स्पिनर, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Darren Lehmann Big Statement on Yuzvendra Chahal, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डैरेन लेहमैन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का इस समय बेहतरीन लेग स्पिनर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Darren Lehmann on best leg spinner in modern day cricket:

Darren Lehmann on Yuzvendra Chahal: डैरेन लेहमैन ने वर्तमान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर का नाम बताया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच ने युजवेंद्र चहल को वर्तमान क्रिकेट का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर बताया है.लेहमैन चहल को लेकर बात की है और चहल को विश्व क्रिकेट का बेहतरीन लेग स्पिनर करार दिया है. बता दें कि चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसा माना  जा रहा है कि टीम इंडिया अब चहल से आगे निकल गई है. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने चहल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है .पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चहल को विश्व के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक बताया है.

डैरेन लेहमैन  ने चहल के बारे में कहा, "हम बेहद उत्साहित है कि विश्व के श्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक हमारी टीम मे वापसी कर रहा है.  उन्हें काफी अनुभव है. वह शानदार इंसान हैं. टीम में उनके रहने से हमें काफी फायदा होगा. मध्य जून से लेकर सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध होना हमारे लिए शानदार होगा. बता दें कि चहल इंग्लैंड काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी चहल नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेल चुके हैं. 

बता दें कि इस बार चहल पंजाब किंग्स की ओऱ से आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. चहल आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिटेन नहीं किया था. चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो इस लेग स्पिनर ने (Yuzvendra Chahal IPL Career) ने अबकर आईपीएल में 160 मैच खेले हैं और कुल 205 विकेट लेने में सफल रहे हैं. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisement

इस बार पंजाब किंग्स की ओर से चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्या कमाल करते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. बता दें कि पंजाब किंग्स सीजन में अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइंट्स के खिलाफ खेलने वाली है. इस बार पंजाब किंग्स को रिकी पोंटिंग के रूप में नया कोच मिला है. टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करने वाले हैं. 

Advertisement

पंजाब किंग्स की पूरी टीम (Punjab Squad for IPL 2025)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parmish Verma Exclusive: Punjabi Music का जलवा दुनियाभर में! Parmish Verma ने बताया राज