न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम घोषित, 2 टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान, जानिए

NZ vs WI:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बायें हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) तथा आलराउंडर कीमो पॉल को दो टेस्ट मैचों की सीरीज (West Indies test squad) के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम घोषित, 2 टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान, जानिए

NZ vs WI:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. बायें हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) तथा आलराउंडर कीमो पॉल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (West Indies test squad) के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है जबकि शाई होप को बाहर कर दिया गया है. ब्रावो ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही ड्यूनेडिन में बनाया था. अब तक 34 टेस्ट मैच खेलने वाले होप का हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. 

उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद से 19.48 की औसत से रन बनाये हैं और फरवरी 2019 के बाद तो उनका औसत 14.45 रहा। इससे उनका कुल औसत गिरकर 26.27 हो गया है. 6 रिजर्व खिलाड़ी भी पृथकवास के दौरान टेस्ट टीम की तैयारियों में मदद करने और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसका स्थान लेने के लिये न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे. विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर को 2018 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में अगले महीने वाली तीन मैचों की शृंखला के लिये टी20 टीम में शामिल किया गया है.

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर काइल मेयर्स को पहली बार टीम में जगह मिली है. आलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों लेंडल सिमन्स और इविन लुईस से कोविड-19 महामारी से जुड़ी यात्रा चिंताओं और पृथकवास के कारण दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है. टी20 सीरीज 27 नवंबर से आकलैंड में शुरू होगी. इसके बाद अगले दो मैच माउंट मॉनगानुई में 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच हैमिल्टन और दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है :
टेस्ट टीम: जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, केमर होल्डर, अल्जार्री जोसेफ, कीमो पॉल।
रिजर्व : नक्रुमाह बोनर, जोशुआ डासिल्वा, प्रेस्टन मैकस्वीन, शाइनी मोसले, रेमन रिफ़र, जेडन सीलेस. 

Advertisement

टी 20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवेल पावेल, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ओसाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसर विलियम्स

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs India: 5 May की शाम को क्या पाकिस्तान कुछ बड़ा करने वाला है? | Asif Ali Zardari| Shehbaz
Topics mentioned in this article