बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) का 16वां मुकाबला बीते कल सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में चार गेंद शेष रहते यानी 19.2 ओवर में चार विकेट शेष रहते सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ जीत हासिल की.
दरअसल इस रोमांचक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने सिडनी के सामने जीत के लिए आठ विकेट के नुकसान पर 148 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे विपक्षी टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान सिडनी के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन (Dan Christian) का मैदान में जलवा देखने को मिला.
इंग्लिश स्टार गेंदबाज की फूटी किस्मत, मैदान में उतरने के लिए अब भी करना होगा इंतजार
क्रिश्चियन ने पहले पहल गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए तीन ओवर में महज आठ रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात् उन्होंने मैदान में अपने उम्दा फील्डिंग से लोगों का दिल जीता. दरअसल सिडनी के लिए दूसरा ओवर सीन एबॉट (Sean Abbott) लेकर आए. एबॉट की इस गेंद को एडिलेड के खतरनाक सलामी बल्लेबाज मैट शॉर्ट (Matt Short) ने पवेलियन से बाहर का रास्ता दिखाना चाहा, लेकिन वह चूक गए.
दरअसल शॉर्ट ने एबॉट की छठवीं गेंद को ऑफ साइड में प्लेस करना चाहा, लेकिन वह गेंद को जमीं पर नहीं रख सके. इस बीच ऑफ साइड में क्षेत्ररक्षण कर रहे क्रिश्चियन ने हवा में छलांग लगाते हुए इस शानदार कैच को लपक कर सबको हैरान कर दिया. मैट शॉर्ट कल के मुकाबले में आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 16 रन बनाने में कामयाब रहे.
इस युवा बल्लेबाज ने तो कमाल ही कर दिया, कई तरह से गेंद को पहुंचाया स्टेडियम पार, देखें Video
वहीं बात करें डेनियल क्रिश्चियन के बारे में तो उन्होंने कल तीन अहम सफलता प्राप्त की. क्रिश्चियन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैट रेनशॉ, जोनाथन वेल्स और विकेटकीपर हैरी नीलसन को अपना शिकार बनाया.
देश में जब तक खेल संस्कृति विकसित नहीं होती तब तक पदक की उम्मीद कम ही रहेगी
.