'विश्व क्रिकेट के धरोहर हैं ...', डेल स्टेन ने चुने वर्तमान क्रिकेट के दो सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज

Dale Steyn react on Jasprit Bumrah and Kagiso Rabada

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dale Steyn big Statement on dangerous bowler in Modern Day Cricket

Dale Steyn on Jasprit Bumrah and Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऐसे दो गेंदबाजों के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का धारोहर मान रहे हैं. स्टेन ने मॉडर्न डे क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों को लेकर अपनी राय दी है. स्टेन ने भारत के जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को मॉडर्न डे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज करार दिया है. द क्रिकेट मंथली  को दिए इंटरव्यू के दौरान स्टेन ने बुमराह और रबाडा पर बयान दिया है. 

स्टेन ने खासकर वर्तमान क्रिकेट पर बात की और कहा, "ईमानदारी से कहूं तो टी20 क्रिकेट के साथ खेल में बहुत बदलाव आया है.और मेरा मतलब है कि आजकल बल्लेबाज़ खेल को जिस तरह से देखते हैं.. इसलिए आजकल गेंदबाज़ों को थोड़ा अलग नज़रिए से देखना होगा, शॉन पोलक के दस ओवर में 30 रन देकर गेंदबाज़ी करने के दिन अब चले गए हैं..आजकल ऐसा बहुत कम होता है."

स्टेन ने आगे कहा, "इसलिए जब मैं गेंदबाज़ों की तलाश कर रहा होता हूं, खासकर टी20 लीग में जहां मैं थोड़ी बहुत कोचिंग करता हूं, तो मैं ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करता हूं जिनमें विकेट लेने की क्षमता हो..विकेट लेने की जबरदस्त मानसिकता ही गेंदबाज को एक महान बॉलर बनाा है.  इस तरह से आप अपने टीम के लिए मैच बना सकते हैं साझेदारी को तोड़ सकते हैं, आप नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं और फिर आप गेंदबाजी के अपने मूल सिद्धांतों पर वापस जा सकते हैं."

Advertisement

पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने आगे कहा, " जितना संभव हो सके उतनी डॉट बॉल को ऑफ स्टंप के ऊपर से फेंकने की कोशिश करें, जिसमें से एक बॉल एलबीडब्लू या बोल्ड हो जाए और एक बॉल जो बाहर की तरफ जाए और बाहरी किनारे से टकराए."

Advertisement

बुमराह और रबाडा विश्व क्रिकेट के धरोहर हैं

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे स्टेन ने बुमराह और रबाडा को लेकर अपनी राय दी और दोनों गेंदबाजों को ऑल-इन-ऑल पैकेज करार दिया है. स्टेन ने कहा, "आप बुमराह जैसे खिलाड़ियों को देखें, वह शायद ऑल-इन-ऑल पैकेज है, वह और रबाडा. उनके पास खेल में किसी भी खास समय पर आकर गेंदबाजी करने और विकेट लेने की क्षमता है वे खिलाड़ी सोने की तरह हैं.  इसलिए अगर आप ऐसे और गेंदबाज तैयार कर सकते हैं, तो विश्व क्रिकेट के  लिए काफी अच्छा होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल का गाजा पर बड़ा हवाई हमला, 69 मौतें, Ceasefire पर गहराया संशय?