CSK vs SRH LIVE Score, IPL 2025: हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराया

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK vs SRH LIVE Scorecard, IPL 2025 LIVE Cricket Updates: हैदराबाद को जीत के लिए मिला 155 रनों का लक्ष्य

CSK vs SRH LIVE Updates: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. हैदराबाद आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराने में सफल हुई है. बता दें, चेन्नई ने हैदराबाद से मिले 155 रनों के लक्ष्य को 8 गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल किया. (Scorecard)

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और खलील अहमद ने दूसरी ही गेंद पर पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई.  इसके बाद ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, ईशान किशन एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने अनिकेत वर्मा के साथ 36 रनों की साझेदारी की. लेकिन आखिरी में कामिंदु मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 49 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 रन बनाए. जबकि कामिंडु मेंडिस ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.

इससे पहलेIPL 2025 के 43वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 154 रनों पर सिमट गई. हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया. हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में पवेलियन लौट गई. सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. 

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: CSK vs SRH LIVE Score, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai



Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article