CSK vs RCB: जडेजा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, Video

CSK vs RCB: जब भी मौका मिल रहा है, जडेजा मौकों को भुना रहे हैं. और आरसीबी के खिलाफ जडेजा मानो एक कदम आगे चले चले गए. कहर टूट पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर. जडेजा ने उनके चौथे और पारी के आखिरी ओवर में 37 रन बटोरकर पटेल की सारी खुशी काफूर कर दी. जडेजा ने उनके खिलाफ इस ओवर में पांच छक्के जड़े और आंकड़े को चार ओवर में पहुंचा दिया 51 रन.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021, CSK vs RCB: रवींद्र जडेजा लगातार छाप छोड़ रहे हैं
नई दिल्ली:

रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ दिखाया कि क्यों पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें बीसीसीआई के ए+ कॉन्ट्रैक्ट में जगह न दिए जाने की उचित आलोचना की थी. मानो तभी से जडेजा (Ravindra Jadeja) बीसीसीआई को यह दिखाने में कोई कोर कसर नहीं ही छोड रहे हैं कि उनके साथ गलत बर्ताव हुआ. जब भी मौका मिल रहा है, जडेजा मौकों को भुना रहे हैं. और आरसीबी के खिलाफ जडेजा मानो एक कदम आगे चले चले गए. कहर टूट पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर. जडेजा ने उनके चौथे और पारी के आखिरी ओवर में 37 रन बटोरकर पटेल की सारी खुशी काफूर कर दी. जडेजा ने उनके खिलाफ इस ओवर में पांच छक्के जड़े और आंकड़े को चार ओवर में पहुंचा दिया 51 रन. और जडेजा की आखिरी ओवर की यह जबर्दस्त धुनायी जैसे ही खत्म हुयी, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर छा गयी और सोशल मीडिया पर जडेजा-जडेजा गूंज उठा.

कोलकाता को हराने पर RR ने लिए मजे, शाहरुख का सिग्नेचर पोज मारकर KKR की ली फिरकी..देखें Video

वास्तव में जडेजा की छक्के जड़ने की आदत सी हो गयी है

Advertisement

बिना एक भी गेंद खेले OUT हुए इयोन मोर्गन, गलफहमी में रन लेने के लिए क्रीज छोड़ भागे..देखें Video

Advertisement

चूक गए हों, तो फिर से आखिरी ओवर में जडेजा की मार देख लीजिए

Advertisement

फैंस का अंदाज देखिए

Advertisement

फैंस लगातार जडेजा की वाह-वाह कर रहे हैं

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला को लेकर क्या है विशेष तैयारियां, Keshav Prasad Maurya से जानिए