समय गुजर रहा है, तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के पहले मैच को लेकर करोड़ों फैंस की बेचैनी भी बढ़ रही है. पहला मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. किंग खान की टीम गत चैंपियंन है, तो नए सीजन में कप्तान के साथ आरसीबी का लुक भी पूरी तरह बदला हुआ है. ऐसे में उत्साह को समझा जा सकता है. बहरहाल, उद्घाटक मुकाबले से पहले CSK और भारत के लिए खेल चुके पूर्व बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ ने आरसीबी का मजाक उड़ाया है.
खिलाड़ियों के दिल पर लगेगा वीडियो!
बद्रीनाथ ने CSK के प्रतिनिधि के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे अलग-अलग टीमों के प्रतिनिधियों से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन जब आरसीबी की पारी आती है, तो वह जानबूझकर उसकी अनदेखी करते हुए अगली टीम के प्रतिनिधि से हाथ मिलाने चले जाते हैं. साफ है कि बद्रीनाथ ने मुकाबले से पहले ही इस प्रतिद्वंद्विता में पलीता लगा दिया है. उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ वीडियो बनाया है और जब यह आरसीबी तक पहुंचेगा, तो निश्चित रूप से खिलाड़ियों के दिल पर लगेगा ही लगेगा. बद्रीनाथ ने CSK के लिए 95 मैच खेलते हैं. इसमें उन्होंने 30.65 के औसत से 1,441 रन बनाए हैं. इसमें उनके 11 अर्द्धशतक हैं. आरसीबी और सीएसके के बीच पहला मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.
इस वजह से IPL जीतना बहुत मुश्किल: एबी
आईपीएल जीतने की चुनौतियों के बारे में बताया है. इसके तहत उन्होंने 10 विश्व स्तरीय टीम, यात्रा की थकान, चोट और अलग-अलग हालात की बात कही है. डिविलियर्स ने कहा, 'आईपीएल खिताब जीतना बहुत ही मुश्किल है. यहां 10 ऐसी विश्व स्तरीय टीम हैं, जो विश्व कप भी जीत सकती हैं. इसमें कई चुनौतियां होती हैं, जैसे यात्रा, टीम रणनीति, चोट और पूरे सीजन में अलग-अलग हालात में खुद को ढालना. ऐसे में जो टीम आखिर में ऊर्जा और लय को बरकरार रखने में सफल रहती है, वही विजेता बनती है.