CSK vs MI: "मैंने नहीं सोचा था कि मैं...", नूर अहमद ने बताया, चार में से कौन रहा पसंदीदा विकेट

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: नूर अहमद के लिए नीलामी में टीमों के बीच जोरदार जंग चली थी. आखिर में चेन्नई दस करोड़ रुपये में नूर को खरीदने में सफल रहा था

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Noor Ahmad: नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे
चेन्नई:

अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री' स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के यादगार पदार्पण के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई के लिए पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैं चुना गया. मैच के बाद युवा स्पिनर ने कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ विकेट करार दिया.

नूर ने कहा, 'दुनिया भर में खेलकर मुझे अच्छा लगता है, लेकिन चेन्नई के लिए खेलना बहुत ही स्पेशल है. कभी-कभी मुझे लगता था कि वे मुझे नहीं चुनेंगे, लेकिन मैं अपनी बॉलिंग पर पूरा ध्यान लगा रहा था.', चार विकेट में कौन सा सर्वश्रेष्ठ रहा पर इस दस करोड़ी स्पिनर ने कहा, 'निश्चित रूप से सूर्यकुमार का विकेट. माही भाई का स्टंप बहुत ही तेज था. विकेट के पीछे उनका रहना मेरी बहुत मदद करता है'


रचिन रविंद्र ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

मैच की बात करें, तो रचिन रविंद्र ने 45 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के जमाये. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर उतरे गायकवाड़ ने 26 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 67 रन की साझेदारी निभाई. सीएसके ने टॉस जीतकर नूर अहमद के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 पर रोक दिया। इसमें सीएसके लिए नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके.

Advertisement

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए रचिन रविंद्र और गायकवाड़ के अलावा रविंद्र जडेजा ने रन आउट होने से पहले 17 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका जिसमें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों विशेषकर आईपीएल में पदार्पण करने वाले केरल के बायें हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर (32 रन देकर तीन विकेट) का अहम योगदान रहा. चौबीस साल के पुथुर ने गायकवाड, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट झटके. रचिन रविंद्र ने अंत में पुथुर की गेंदों पर दो छक्के जड़कर दर्शकों का मनोरंजन किया. रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे, दर्शकों के शोर से उनकी खुशी बयां हुई जो उनसे विजयी रन बनाने की उम्मीद लगाये थे क्योंकि तब जीत के लिए केवल चार रन चाहिए थे. पर रचिन रविंद्र ने छक्का जड़कर घरेलू मैदान पर टीम को जीत दिलाई।

Advertisement

इससे मुंबई इंडियंस ने 2012 के बाद से अपना शुरुआती मैच नहीं जीतने का अजीब रिकॉर्ड बरकरार रखा. इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके. अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

Advertisement

नूर अहमद ने जहां मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को ध्वस्त किया तो वहीं खलील अहमद ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (शून्य) और रेयान रिकलटन (सात गेंद में 13 रन) को पावरप्ले में पवेलियन भेज दिया. हमेशा की तरह सीएसके ने अपनी घरेलू मैदान पर चेपक की पिच पर शुरूआती विकेट झटके. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद रोहित सबसे पहले आउट हुए, उन्होंने खलील की गेंद को फ्लिक करने का प्रयास किया और मिड-विकेट पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए, तब टीम का खाता भी नहीं खुला था.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच खेल रहे रिकलटन अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान अच्छे दिख रहे थे लेकिन जल्द ही खलील का दूसरा विकेट बन गए. सीएसके में 10 साल बाद वापसी कर रहे आर अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही विकेट झटककर स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया. जब विल जैक्स उनकी गेंद पर मिड-ऑफ पर दुबे को आसान कैच थमा बैठे.सूर्यकुमार यादव (26 गेंद) और फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (25 गेंद) ने 51 रन की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया.

Featured Video Of The Day
Ramadan 2025: RSS नेता इंद्रेश कुमार ने मुस्लिमों के साथ Iftaar कर दिया एकता का संदेश | Ramzan