CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिये अली (Moeen Ali Bowling) ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये और लखनऊ के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया. तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाये. लखनऊ के लिये काइल मायर्स ने लगाकार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये, जबकि निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 28 गेंद में 32 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 20 रन बनाकर आउट हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोरबोर्ड
सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये. वहीं डेवोन कोंवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. लखनऊ के लिये मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिये. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ टीम में जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को शामिल किया गया है जबकि चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI:
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान