CSK vs KKR: "वह कप्तान रहे हों या नहीं..." महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान

Chennai Super Kings bowling coach on MS Dhoni: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो बार प्रैक्टिस सेशन से दूरी बनाई है. ऐसे में चेन्नई के गेंदबाजी कोच ने बताया है कि क्या वह इस मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni, CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अपडेट आया है.

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने होगी. इस मैच से पहले चेन्नई ने ईडन गार्डन्स पर अभ्यास किया. लेकिन दर्शकों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दूसरे दिन अभ्यास नहीं किया जिससे मंगलवार को ईडन गार्डन्स में उमड़े प्रशंसकों को फिर निराशा का सामना करना पड़ा. हालांकि उनके प्रशंसकों को चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स की इस पुष्टि से राहत मिली कि बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में वह खेलेंगे जो मेजबान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.

सिमन्स ने कहा कि 43 वर्षीय धोनी 'ठीक' हैं और 'खेलेंगे' जो इस प्रतिष्ठित मैदान पर उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच हो सकता है. कोच ने कहा,"हां, उनके कल खेलने की उम्मीद है. एमएस के मामले में, वह अपनी स्थिति को बहुत अच्छी तरह से जानता है. वह जानता है कि वह कहां है. अपनी तैयारियों के मामले में, वह हमेशा किसी टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत मेहनत करता है." सिमन्स ने कहा,"तो कोई समस्या नहीं है, वह जानता है कि वह कब तैयार है और कब नहीं."

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी पर लौट आए और सिमन्स ने कहा कि बदलाव सहज रहा है. सिमन्स ने कहा,"आप एमएस धोनी को क्रिकेटर के रूप में देखते हैं, हम हमेशा एमएस धोनी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो एक असाधारण व्यक्ति है. टीम पर उनका प्रभाव, रुतु को निखारने की उनकी क्षमता, युवा क्रिकेटरों को निखारने की उनकी क्षमता, यही उनकी खासियत है."

Advertisement

सिमन्स ने कहा कि आधिकारिक रूप से कप्तानी नहीं करने पर भी, धोनी की मौजूदगी ही बहुत फर्क डालती है. उन्होंने कहा,"उनका प्रभाव हमेशा रहता है. अब वह मैदान पर क्षेत्ररक्षण को लेकर अंतिम निर्णय ले रहे हैं लेकिन उनका प्रभाव - चाहे वह कप्तान रहे हों या नहीं - हमेशा बिना किसी दबाव के रहता था. वह खुद को किसी पर थोपते नहीं हैं." सिमन्स ने कहा,"उनका प्रभाव हमेशा से रहा है इसलिए रुतु के साथ उनके घनिष्ठ संबंध के कारण यह बहुत सहज परिवर्तन था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: "चारों ओर बहुत शोर..." KKR के मुख्य कोच ने महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी मैच खेलने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कुमार संगाकारा, क्रिस लिन, ब्रैड हॉज, काइल मेयर्स को एक साथ पीछे छोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let