CSK vs KKR: "लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं..." शर्मनाक हार के बाद चेन्नई के कोच ने दिया बड़ा बयान

Chennai Super Kings Michael Hussey Big Statement: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अभी हार स्वीकार करने की कोई जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Hussey: शर्मनाक हार के बाद चेन्नई के कोच ने दिया बड़ा बयान

Chennai Super Kings Michael Hussey Big Statement: चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अभी हार स्वीकार करने की कोई जरूरत नहीं है और पांच बार के चैंपियन के पास सही खिलाड़ी हैं. चेन्नई को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में नौ विकेट पर 103 रन का अपना अब तक का सबसे कम स्कोर बनाने के बाद शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स से आठ विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

हसी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,"मेरा अब भी मानना है कि हमारे पास सही खिलाड़ी हैं. हमें बस उन्हें कुछ आत्मविश्वास और निरंतरता हासिल करने में मदद करनी है. इसके बाद हम सही राह पर आगे बढ़ सकते हैं फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग." उन्होंने कहा,"हमारे खेल की शैली के बारे में बहुत चर्चा हो रही है. लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हम उनसे बिल्कुल अलग तरीके से खेलने के लिए नहीं कहना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वे अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहें."

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,"वे अपने तरीके से खेलने और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आईपीएल में आए हैं. मैं निश्चित रूप से उन लोगों में से नहीं हूं जो उन्हें अलग तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं. वे इसी तरह से खेल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं." हसी ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि चेन्नई ने अपनी अंतिम इलेवन में कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है और वह अपने युवा खिलाड़ियों को मौका देने में झिझक रहे हैं. चेन्नई के मध्यक्रम में भारत के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर और दीपक हुडा शामिल हैं जो इस सत्र में अभी तक नाकाम रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा,"मैं इससे सहमत नहीं हूं. हमारे पास अतीत में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चेन्नई की तरफ से खेले जैसे कि शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे. उन्होंने चेन्नई के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं."

Advertisement

हसी ने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है जो मौके का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि जब टीमें हार मान लेती हैं और सोचती हैं, अब हम टूर्नामेंट नहीं जीत सकते और अब हम युवा खिलाड़ियों को आजमाएंगे. हम अभी इस स्थिति में नहीं है. हम निश्चित तौर पर अभी हार स्वीकार नहीं कर रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी भी नहीं बदल पाए चेन्नई सुपर किंग्स का 'भाग्य', आईपीएल इतिहास में पहली बार मिली इतनी शर्मनाक हार

Advertisement

यह भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, सुनील नरेन ने केएल राहुल, आंद्रे रसेल और रवींद्र जडेजा एक साथ छोड़ा पीछे

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा पर CM Yogi का Mamta सरकार पर हमला | Waqf Bill
Topics mentioned in this article