CSK vs KKR: "चारों ओर बहुत शोर..." KKR के मुख्य कोच ने महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी मैच खेलने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान

Chandrakant Pandit on MS Dhoni: ईडन गार्डन्स में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित रूप से अपना आखिरी मैच खेलने की अटकलों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni: अटकलें हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ईडन गार्डन्स में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे.

Chandrakant Pandit big statement on MS Dhoni: ईडन गार्डन्स में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित रूप से अपना आखिरी मैच खेलने की अटकलों पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए और खेल पर ध्यान केंद्रित कैसे रखा जाए. बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी रेस में बनी हुई है. कोलकाता को लीग चरण से अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि बाकी परिणाम भी उसके पक्ष में आएं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैच में 11 अंक हैं और प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. धोनी का इस मैदान से व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है लेकिन पंडित ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम 'शोर' से प्रभावित नहीं है. पंडित ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"मुझे लगता है कि इस तरह के मुकाबलों के दौरान हर खिलाड़ी और हर टीम हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं." उन्होंने कहा,"कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है और चारों ओर बहुत शोर है और अगर आप उस बल्लेबाज से पूछेंगे तो शायद वह कहेगा कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सुना."

पंडित ने कहा कि खिलाड़ी बाहरी शोर को रोकने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा,"मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब लोग मेरे से पूछते थे कि चारों ओर बहुत शोर है और आप कैसे ध्यान केंद्रित करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम उस शोर को अपने आप अनदेखा कर देते हैं. इसलिए जाहिर है कि जब आप खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह इतना मायने नहीं रखता है."

Advertisement

मौजूदा सत्र में नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी बार-बार लड़खड़ाती रही है जिससे वे 11 मैच में केवल पांच जीत के साथ अनिश्चितता की स्थिति में फंसे हुए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या टीम दबाव महसूस कर रही है, पंडित ने कहा,"ऐसा नहीं है. हम हमेशा मानते हैं कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है, दुर्भाग्य से यह काम नहीं कर रहा. उम्मीद है कि अगले तीन मैच में यह अपनी प्रतिभा से न्याय करेगा."

Advertisement

उन्होंने कहा,"हम प्रत्येक खिलाड़ी की क्षमता जानते हैं. हम उन पर विश्वास करते हैं. इसे बनाए रखने के लिए आपको उन्हें बहुत आत्मविश्वास देना होगा, सुनिश्चित करना होगा कि वे खुद पर विश्वास करें."

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की जीत के दौरान शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाले रिंकू सिंह लंगड़ाते हुए दिखे और कुछ असहज लग रहे थे लेकिन पंडित ने कहा कि उन्हें किसी चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा,"वह बिल्कुल ठीक हैं. यह खबर मेरे पास नहीं है. यह खेल का हिस्सा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: SRH vs DC: आखिर क्यों SRH ने मोहम्मद शमी को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर? कोच डेनियल विटोरी के बयान ने मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम के नाम है आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड, ऐसी है पूरी लिस्ट

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article