2 years ago
अहमदाबाद:

CSK vs GT, IPL 2023 Final:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अहमदाबाद में सोमवार को नरेेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्षा प्रभावित और रोमांच के चरम पर पहुचे फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. यह कुल मिलाकर चेन्न्ई का पांचवां खिताब रहा और टीम धोनी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. यह एक ऐसा फाइनल मुकाबला रहा, जिसे दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेटपप्रेमी शायद ही कभी भुला सकें. चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने. और एक समय लक्ष्य 2 गेदों पर दस रन रन गया. इन निर्णायक पलों में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले और गुजरात के लिए मैच बनाने् वाले मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदों पर बाजी हार गए. उनके फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले जडेजा ने लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छ्क्का जड़ते हुए लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चार रन कर दिया. और यह एक ऐसा लम्हा रहा, जब शून्य पर आउट हुए और डगआउट में बैठे कप्तान धोनी ने भी आंखें बंद कर लगीं. बेहद ही दबाव और मुश्किल पलों मोहित शर्मा आखिरी गेंद पर भटक गए. गेंद लेग स्टंप की दिशा में रही. शॉर्टफाइन लेग ऊपर था. और रवींद्र जडेजा का शॉट पर गेंद विकेटकीपर और शॉर्ट फाइनलेग को चीरती हुई बाउंड्री में समा गयी. इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ-साथ स्टेडियम में जमा हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लाखों फैंस खुशी में झूम उठे. चेन्नई ने आईपीएल इतिहास की सुपर से ऊपर की जीत दर्ज करत हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. चेन्नई के डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और साल 2021 में खिताब जीता था. 

(SCORECARD)

मूल रूप से चेन्नई को जीत के लिए 215 रन बनाने थे, लेकिन दूसरी पाली में चेन्नई की बैटिंग शुरू होते ही बारिश से बर्बाद हुए करीब दो घंटे के खेल के बाद संशोधित टारगेट के तहत चेन्ननई को 15 ओवरों मे ं171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. बदले समीकरणों के बाद गुजरात के पांच गेंदबाजों के लिए तीन-तीन ओवर तय हो गए, जबकि पावर-प्ले छह की जगह चार ओवरों का निर्धारित हुआ. इससे पहले गुजरात टाइटंस से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्न्नई ने बल्लेबाजी शुरू ही की थी कि मोहम्मद शमी की फेंकी तीन गेंद बाद ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर पिच ढकने, तो खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट पड़े. इस समय तक चेन्नई ने चार रन बनाए थे. तब ऋतुराज एक चौके से चार और कॉनवे बिना खाता खोले क्रीज पर थे. और यहां से आगे मैच शुरू होने के बीच बारिश ने करीब दो घंटे खराब कर दिए. और जब बारिश रुकी, तो डकवर्थ लुईस नियम से बदले लक्ष्य के तहत चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने सुपर से ऊपर अंदाज में हासिल कर लिया. 

पहली पाली में गुजरात टाइंटस ने चेन्नई को खिताबी जीत के लिए उसके सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था. चेन्नई के न्योते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (54) और शुभमन गिल (39) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर आतिशी शुरुआत दी, लेकिन गिल के आउट होने के बाद गुजरात की लय बिग़ड़ गयी. ऐसे समय में जहां एक छोर पर साहा ने दम दिखाया, तो युवा और अनकैप्ड साई सुदर्शन ने हाथ खड़ा कर जिम्मेदारी लेते हुए 47 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों से 96 रन की ऐसी पारी खेल डाली, जो एक बार को चेन्नई के पांचवां खिताब जीतने के सपने पर पानी भी फेर  सकती थी. आखिरी में कप्तान हार्दिक पाड्या के 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन ने भी भूमिका निभायी. और इससे गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 214 का ऐसा मजबूत लक्ष्य हासिल कर लिया. पहली पाली मे पिच थोड़ी धीमी रही, मगर बल्लेबाजी के लिए ठीक थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी में नाकाम रहे. युवा पाथिराना ने दो, तो चाहर और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.  इससे पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:  

CSK: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. डेवोन कॉनवे 3. अजिंक् रहाणे 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. दीपक चाहर 9. तुषार देशपांडे 10. महेश थीक्ष्णा 11. मथीषा पाथिराना

GT: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 3. बी. साईं सुदर्शन 4. विजय शंकर 5. डेविड मिलर 6. शुभमन गिल 7. राशिद खान 8. राहुल तेवतिया 9. नूर अहमद 10. मोहित शर्मा 11. मोहम्मद शमी

May 30, 2023 01:36 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: चेन्नई बना चैंपियन
19.6:  गुजरात को 5 विकेट से हराकर चेन्नई पांचवीं बार बना आईपीएल चैंपियन. चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाए थे. और जडेजा ने पांचवीं पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर इतिहास रचते हुए चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया
May 30, 2023 01:27 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: अब आखिरी ओवर बचा है
18.6: शमी ने ओवर में 8 रन रन दिए..आखिरी ओवर में चेन्नई को बनाने हैं 13 रन
May 30, 2023 01:20 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: मोहित का कमाल..लगातार 2 बड़े विकेट
 मोहित शर्मा ने दिए चेन्नई को लगातार 2 झटके, धोनी खाता भी नहीं खोल सके
May 30, 2023 01:16 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: रायुडु ने बदल दी तस्वीर
पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का...चौका..और छक्का...रायुडु ने कहानी बदल दी है...
May 30, 2023 01:12 (IST)
CSK vs GT Live Score: राशिद का महंगा ओवर पड़ सकता है भारी
11.6: राशिद खान की आखिरी दो गेंदों पर बड़े शॉट के लिए सघर्ष कर रहे शिवम दुबे ने दो छक्के जड़ डाले..ओवर में 15 रन..और यहां से चेन्नई को बनाने हैं.. 18 गेंदोें पर 38 रन
May 30, 2023 01:06 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: रहाणे आउट
 10.6: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रहाणे 27 रन बनाकर आउट, मोहित की गेंद पर जगह मिली, तो कवर के ऊपर से उड़ाने की कोशिश, प्रयास सफल नहीं...स्वीपर कवर ने थोड़ा आगे की ओर चलकर कैच पकड़ लिया..13 गेंदों पर अच्छे 27 रन बनाए
Advertisement
May 30, 2023 01:02 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: बॉलिंग चेंज
पारी का 11वां ओवर..अब हुई मोहित शर्मा की इंट्री
May 30, 2023 01:01 (IST)
CSK vs GT Live Score: राशिद की खराब बॉलिंग
9.6: आखिरी दो गेंदे लेग साइड पर..फाइनल लेग पर कोई फील्डर नहीं..रहाणे ने दोनों ही चौके जड़ डाले..और ओवर में रन आ गए 13 ...यहां से चाहिए 30 गेंदों पर 59 रन
Advertisement
May 30, 2023 00:56 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: नूर का फिर बढ़िया ओवर
8.6: नूर अहमद ने गुजरात के लिए बढ़िया काम किया है...रन बनने नहीं दे रहे...इस ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए..क्या बात है...यहां से चेन्नई को 36 गेंदों पर 72 नर बनाने हैं.
May 30, 2023 00:50 (IST)
CSK vs GT Live Score: रहाणे का रण
7.6: लेफ्टी लिटिल के फेंके पारी के आठवें ओवर में दो बेहतरीन छक्के जड़े अजिंक्य रहाणे ने...जी हां रहाणे ने !! इस ओवर से आए 16 रन
Advertisement
May 30, 2023 00:46 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: कॉन्वे भी आउट
6. 6: नूर अहमद को ओवर में 2 विकेट, कॉन्वे भी 47 रन बनाकर आउट. नूर की आखिरी गेंद को कॉन्वे ने बैकफुट से उड़ाने की कोशिश की..लेकिन सीधा लांग-ऑफ के हाथों में कैच थमा दिया..बनाए 25 गेंदों पर 47 रन
May 30, 2023 00:41 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: चेन्नई को पहला झटका
 6.3: चेन्नई का पहला विकेट गिर गया, गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट. नूर अहमद के हिस्से यह विकेट आया. गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने सिर्फ पकड़ी ऊंचायी...लंबाई कतई नहीं...और गायकवाड़ आउट हो गए...26 रन बनाकर
Advertisement
May 30, 2023 00:37 (IST)
CSK vs GT Live: जोश लिटिल का महंगा ओवर
5.6: कॉन्वे के हाथों जोश लिटिल की हो गयी जमकर धुलाई..ओवर में दे बैठे 14 रन ..और चेन्नई 6 ओवर के बाद बिना नुकसान के 72 रन
May 30, 2023 00:32 (IST)
CSK vs GT Live Score: नूर अहमद का बढ़िया ओवर
4.6: नूर अहमद बदलाव के तौर पर आए..और कॉन्वे, गायकवाड़ दोनों को बांध दिया..सिर्फ 6 ही रन बनाए ओवर में..
May 30, 2023 00:28 (IST)
CSK vs GT Live Score: राशिद की महंगी शुरुआत
3.4: राशिद पहला ओवर  लेकर आए थे,  खासे महंगे रहे.. एक छक्का खाया, एक चौका..और 17 रन दे बैठे..
May 30, 2023 00:25 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: राशिद आ गए
पारी का चौथा ओवर लेकर राशिद खान आए हैं...जल्द ही गेंद थमा दी हार्दिक ने...लेकिन विकेट की अदद तलाश के गुजरात को
May 30, 2023 00:18 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: हार्दिक का महंगा ओवर
1.2: पारी का दूसरा ओवर लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या आए..एक छक्का और चौका खा गए...ओवर में 14 रन दे डाले..
May 30, 2023 00:14 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: कॉन्वे शुरू हो गए
1.1: दूसरा ओवर हार्दिक लेकर आए, तो कॉन्वे ने कदमों का इस्तेमाल कर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद किनारा लेकर थर्डमैन के ऊपर से छक्के के लिए चली गयी
May 30, 2023 00:09 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू
लंबे ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ खेल, चेन्नई के दोनों ओपनर क्रीज पर. बारिश ने करीब 2 घंटे बर्बाद कर दिए. लेकिन चेन्नई अब 15 ओवर में 171 के लक्ष्य का पीछा करने के  लिए तैयार है
May 29, 2023 23:55 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: अब 12:30 बजे शुरू होगा मैच
ताजा खबर यह है कि अब मैच 12 बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा. और डकवर्त लुईस नियम से चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट मिला है.
May 29, 2023 23:43 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final:
जल्द शुरू हो सकता है खेल, मैदान का मुआयना जारी. ताजा खबर यह है कि फिलहाल अंपायर मैदान का दूसरा मुआयाना कर रहे हैं, जैसे ही कोई फैसला होता है, हम तुरंत हाजिर होते हैं
May 29, 2023 23:07 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: फिर होगा मैदान के मुआयना
पिच के पास का एरिया अभी भी गीला, अब 11:30 बजे फिर से होगा मुआयना
May 29, 2023 22:25 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: अब मैदान का मुआयना होगा
ताजा खबर अहमदाबाद से यह आ रही है कि अंपायर 10:45 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या होगा....खेला होगा. .नहीं होगा..या ओवरों में कितनी कटौती होगी..
May 29, 2023 21:52 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: अहमदाबाद में तेज बारिश
0.3: चेन्नई की पारी शुरू होते ही बारिश ने डाला अड़ंगा, मैच रुका. शमी ने तीन ही गेंद फेंकी थीं कि झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इस समय चेन्नई का स्कोर 4 रन था. गायकवाड़ चार और कॉनवे बिना खाता खोले क्रीज पर थे. देखते हैं कि कितनी देर बाद खेल शुरू होता है. जैसे ही शुरू होगा, हम हाजिर होंगे..आप हमारे साथ बने रहिए..
May 29, 2023 21:50 (IST)
CSK vs GT Live Score: गायकवाड़ का चौका
0.3:  गुडलेंथ गेंद पर ऑन द राइस प्वाइंट और कवर के बीच से निकाल दिया है गायकवाड़ ने...सुपर से ऊपर चौका...यह चौका संकेत अच्छे दे रहा है.
May 29, 2023 21:45 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: चेन्नई की पारी शुरू
चेन्नई ने शुरू किया 215 रनों का पीछा, कॉनवे और गायकवाड़ क्रीज पर. गुजरात के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं..स्ट्राइक पर गायकवाड़
May 29, 2023 21:13 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: गुजरात को बनाने होंगे 215 रन
गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 215 रनों का लक्ष्य
May 29, 2023 21:10 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: साई आउट
19.3: साई सुदर्शन 96 रन बनाकर आउट, गुजरात का तीसरा विकेट गिरा. लगातार दो छक्के जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर साई एलबीडब्ल्यू आउट हो गए...बनाए 96 रन 47 गेंदों पर
May 29, 2023 21:08 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: साई का लगातार दूसरा छक्का
19.2: पाथिराना की शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्का जड़ चुकेहैं साई सुदर्शन
May 29, 2023 21:07 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: हार्दिक का छक्का
18.6: आखिरी गेंद थी तुषार की राउंड दा विकेट...हार्दिक ने मिडऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया.. महंगा ओवर....18 रन..और गुजरात ने छू लिया 200 का आंकड़ा..
May 29, 2023 21:03 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: हार्दिक छक्का
18.1: तुषार पांडे की भरी-भूरी गेंद..एकदम ओवर-पिच..और पंड्या ने मिडऑफ के ऊपर से टांग दिया...लंबा छ्क्का...
May 29, 2023 21:01 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: थोड़े बेहतर रहे पाथिराना
17.6: पाथिराना ने रणनीति बदली..राउंड-द-विकेट...थोड़ा कंट्रोल हुआ....गुजरात इस ओवर में 9 ही रन ले सका..
May 29, 2023 20:55 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: बहुत ही महंगा ओवर
16.6: साई सुदर्शन ने पूरी तरह से देशपांडे को पटरी से उतार दिया....एक छक्के और तीन चौकों से ओवर में बटोर लिए 20 रन..
May 29, 2023 20:54 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: सुदर्शन का हल्ला बोल
पारी के 17वें ओवर की शुरुआती गेंद पर साई सुदर्शन ने देशपांडे की  शुरुआती गेंद पर छक्का...और अगली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए हैं...
May 29, 2023 20:51 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live:बॉलिंग चेंज !
पारी का 17वां ओवर लेकर आए हैं तुषार देशपांडे....लेकिन पहली ही गेंद पर छ्क्का जड़ दिया सुदर्शन ने..
May 29, 2023 20:50 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: वापसी पर महंगे रहे पाथिराना
15.6: फेंके पारी के 16वें ओवर में पाथिराना दो चौके खा गए..खराब गेंद..अनुभवहीनता दिख रही..ध्यान पूरा गति निकालने पर...पिच इजाजत नहीं दे रही..सीनियर समझाते नहीं दिख रहे..रन दिए 10
May 29, 2023 20:48 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final:
साई सुदर्शन ने जडा 33 गेंदों पर अर्द्धशतक
May 29, 2023 20:45 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: तीक्ष्णा का महंगा ओवर
14.6: पारी के 15वें ओवर में साईं के हाथों दो छक्के का गए थीक्ष्णा..ओवर में 12 रन दिए..दोनों ही छक्कों से आए...सुदर्शन का चक्र बढ़िया घूम रहा है.!!
May 29, 2023 20:38 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: साहा आउट
 13.6: चाहर ने दिलायी चेन्नई को दूसरी सफलता, साहा 54 रन बनाकर आउट.  वास्तव में साहा बहुत देर से आउट होने की कोशिश कर रहे थे!! चाहर ने देर से पिच को समझा..स्लोअर गेंद फेंकी..गेंद ऊपरी किनारा लेकर हवा में गयी..और गेंद गयी विकेट के पीछे धोनी के हाथों में..39 गेंदों पर 54 रन..गुजरात 14 ओवर बाद 2 विकेट पर 131 रन
May 29, 2023 20:35 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: चाहर की वापसी
मथीषा पिट गए, तो पारी का 14वां ओवर लेकर आए हैं दीपक चाहर...
May 29, 2023 20:33 (IST)
12.3: साहा जोखिम ले रहे हैं..रन आ रहे हैं....जडेजा की तीसरी गेंद पर  प्वाइंट से चौका....और जड़ दिया अर्द्धशतक...36 गेंदों पर...उम्दा बल्लेबाजी
May 29, 2023 20:31 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: साहा का पचासा
 ऋद्धिमान साहा ने जड़ा 36 गेंदों पर अर्द्धशतक
May 29, 2023 20:29 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: मथीषा की महंगी शुरुआत
11.6: पाथिराना अपने पहले ओवर में खासे महंगे रहे...अच्छी शुरुआत नहीं रही....दो चौके दिए..और गुजरात ने इस ओवर में 13 रन ले लिए..
May 29, 2023 20:26 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: साई का एक और चौका
11.2: स्कवॉयर ड्राइव से चौका जड़ दिया साई. सुदर्शन ने...कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं लेफ्टी बल्लेबाज..
May 29, 2023 20:24 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: बॉलिंग मे चेंज
12वां बॉलर युवा मलिंगा के हाथ में ! मथीषा पाथिराना....पहली ही गेंद पर चौका खा गए  साई सुदर्शन से...
May 29, 2023 20:22 (IST)
CSK vs GT Live Score: 11वां ओवर खत्म
10.6: जडेजा का ओवर खत्म हुआ...इस ओवर में जडेजा ने दिए 10 रन...साहा जोखिम ले रहे हैं..और डर गुजरात के फैंस रहे हैं..
May 29, 2023 20:20 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: साहा का चौका
10.1: जडेजा की खराब गेंद...बहुत छोटी गेंद..जगह बनाकर शॉट..बल्ले से लगगर थर्डमैन से चौका...पचासे की ओर बढ़ रहे हैं साहा
May 29, 2023 20:20 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: साहा का चौका
10.1: जडेजा की खराब गेंद...बहुत छोटी गेंद..जगह बनाकर शॉट..बल्ले से लगगर थर्डमैन से चौका...पचासे की ओर बढ़ रहे हैं साहा
May 29, 2023 20:19 (IST)
CSK vs GT Live Score: आधी पारी खत्म
9.6: थीक्ष्णा ने ओवर में दिए सिर्फ 6 रन...गुजरात आधी पारी के बाद 1 विकेट पर 86 रन
May 29, 2023 20:17 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: फिर से थीक्ष्णा
पारी का दसवां ओवर ब्रेक के बाद लेकर आए हैं रहस्यमयी हमेशा...गिल के आउट होने के बाद गुजरात की गति की लय पर असर पड़ा है...
May 29, 2023 20:14 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: जडेजा अंकुश लागए हुए हैं
8.6: टाइम आउट...जडेजा कसावट भरी बॉलिंग कर रहे हैं..ओवर में 8 रन दिए..यहां तक गुजरात 1 विकेट पर 80 रन
May 29, 2023 20:10 (IST)
CSK vs GT Live Score: महेश का बढ़िया ओवर
7.6: सिर्फ पांच ही रन दिए चेन्नई के लेग स्पिनर ने...गिल के आउट होने का असर एकदम से बॉडी लैंग्वेज और एप्रोच पर दिख रहा है..
May 29, 2023 20:06 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: गिल आउट
 6.6: जडेजा ने दिलाई चेन्नई को बड़ी सफलता, गिल 39 रन बनाकर आउट. जडेजा की खिंची हुई गेंद...ड्राइव खेलने गए गिल..चूके...पैर उठ गया..और धोनी ने चीते की फुर्ती से स्टंप कर दिया...आउट..बड़ा झटका गुजरात को..बनाए 20 गेंदों पर 39 रन
May 29, 2023 20:01 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: गिल के तीन चौके
5.6: गिल ने थीक्ष्णा का स्वागत ओवर में तीन चौके से किया..ओवर में 13 रन...गुजरात पावर-प्ले में 62 रन..दस रन प्रति ओवर से ऊपर की दर..सातवां ओवर लेकर आए हैं जडेजा..
May 29, 2023 19:59 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: बॉलिंग में परिवर्तन
छठा ओवर लेकर आए हैं महेश थीक्ष्णा...क्या स्पिनर असर डालेंगे..चलिए देखते हैं....
May 29, 2023 19:56 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: गुजरात की बेहतरीन शुरुआत
गुजरात की पावरफुल शुरुआत, 5 ओवर में गिल-साहा ने जोड़े 49 रन
May 29, 2023 19:54 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: गिल का चौका
4.3: गिल का बल्ला एंगल बनाता है..फ्रंटफुट पर स्कवॉयर ड्राइव...प्वाइंट के रास्ते से गनगनाता हुआ...चौका
May 29, 2023 19:53 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: मुश्किल कैच छूट गया
4.1: साहा ने जगह बनाकर हिट करने की कोशिश की..फॉलो-थ्रू में उल्टा हाथ डालकर चाहर ने पकड़ने की कोशिश की..उंगलियां छू गयी गेंद...कैच पकड़ में नहीं आया....फाइनल में ऐसे कैच बनते हैं...
May 29, 2023 19:51 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: तुषार का महंगा ओवर
3.4: लगातार तीन चौके खाए देशपांडे ने..ओवर में दे दिए 14 रन..गुजरात 4 ओवर बाद बिना नुकसान के 38 रन
May 29, 2023 19:49 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans:गिल के लगातार 3 चौके
3.3: तुषार की तीसरी गेंद पर भी कवर से गिल का चौका..दर्शक भर बन गए फील्डर...गिल ने लय पकड़ ली है....
May 29, 2023 19:47 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: गिल भी शुरू हो गए
3.1: देशपांडे की छोटी गेंद...और ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर फोरहैंड जैसा शॉट खेलकेर मिडऑन से चौका ले लिया..और अगली गेंद पर फ्लिक करके मिडविकेट से चौका..दो लगातार चौके..
May 29, 2023 19:46 (IST)
CSK vs GT Live Score: चाहर का महंगा ओवर
2.6: साहा ने खराब गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया..और 1 छक्के और दो चौके जड़ दिए..ओवर में दिए 16 रन...
May 29, 2023 19:44 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: फिर से चौका
2.3: धोनी ऊपर आकर मीडियम पेसर पर कीपिंग कर रहे हैं..साहा पर कोई असर नहीं,,लेकिन साहा की खराब बॉलिंग...शॉर्ट-पिच..और पुल करके चौका जड़ दिया...अगली गेंद पर भी इन साइड आउट चौका साहा का...
May 29, 2023 19:42 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: साहा का छक्का
2.1: पैरों पर गेंद थी चाहर की..और फ्लिक करके साहा ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया...क्या बात..क्या बात..छक्का !
May 29, 2023 19:40 (IST)
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: गिल को जीवनदान
1.4:   कैच ड्रॉप...गिल का कैच छोड़ दिया..!! यह क्या कर दिया चाहर....फ्लिक किया था देशपांडे को..और स्कवॉयर लेग पर दीपक चाहर ने ऐसा कैच छोड़ दिया, जो पकड़ा जाना चाहिए था..
May 29, 2023 19:37 (IST)
CSK vs GT Final Live Score: पहला ओवर खत्म हुआ
0.6: चाहर का पहला ओवर ठीक रहा..पिच धीमी चल रही है..स्ट्रोक लेना आसान नहीं..ओवर में आए चार रन...देशपांडे दूसरा ओवर कर रहे हैं..
May 29, 2023 19:34 (IST)
CSK vs GT Live Score: खाता खुला गुजरात का
0.3: चाहर की गेंद को लेग साइड की ओर खेल कर साहा ने सिंगल चुरा लिया..इसी के साथ गुजरात का खाता खुल गया.
May 29, 2023 19:29 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: गुजरात की बैटिंग शुरू
 फाइनल में गुजरात ने शुरू की पहले बल्लेबाजी, गिल और साहा क्रीज पर
May 29, 2023 19:24 (IST)
धोनी का जलवा हाई है !


May 29, 2023 19:15 (IST)
दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार है:

May 29, 2023 19:02 (IST)
CSK vs GT Live Score, IPL 2023 Final: चेन्नई ने टॉस जीता
खिताबी टक्कर में चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...
May 29, 2023 18:45 (IST)
कुछ ही देर में टॉस होने जा रहा है. तैयार हो जाइए आप मेगा फाइनल के लिए ..
May 29, 2023 18:39 (IST)
खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं 


May 29, 2023 15:05 (IST)
IPL Live: अहमदाबाद का ताजा हाल
IPL Live: अहमदाबाद का ताजा हाल
May 29, 2023 14:59 (IST)
IPL 2023 Final: रिजर्व डे के दिन मिलेगा चैंपियन
IPL 2023 Final: हेलो दोस्तों, आज सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. कल बारिश के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया था. अब आज रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. उम्मीद है कि फैन्स को आज मैच देखने मिलेगा और चैंपियन भी मिलेगा. 
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक