CSK vs DC: फैंस को दिखा चेन्नई के इस पेसर में मिचेल स्टार्क, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

Mukesh Choudhary: चेन्नई ने लेफ्टी पेसर मुकेश चौधरी को दिल्ली के खिलाफ XI में खिलाया, तो वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals:
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को घरेलू मैदान पर चेन्नई ने अपनी इलेवन में लेफ्टी पेसर मुकेश चौधरी (Mukesh Chaoudhary) का मौका दिया, तो यह पेसर खासा महंगा साबित हुआ. उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में ही 27 रन दे दिए. वहीं, सोशल मीडिया को इस पेसर में ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर मिचेल स्टार्क की झलक दिखाई पड़ी. अब आप इसे तंज कहें, या तारीफ या फिर फैंस मजे ले रह हों, मुकेश चौधरी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए. 

मुकाबले से पहले कुछ ऐसी चर्चा हो रही थी

ऐसी भी फैंस बातें कर रहे थे. दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है भाई. लेकिन हां चौधरी के लिए सीखने की बात जरूर है

रचनात्मक कलाकरों को इंट्री का मौका चाहिए होता है.

ऐसे भी मीम्स हैं. ये प्रशंसक भी पता नहीं क्या का क्या कर देते हैं!

Featured Video Of The Day
Trump Peace Plan: Gaza में रुक जाएगा युद्ध? | Israel राजी, Hamas झुकेगा? | Top News | Breaking News