Chennai Super Kings Squad: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, करोड़ों खर्च करने के बाद ऐसी है नई टीम

CSK Final Squad in IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स  ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम पूरी कर ली है. सीएसके ने ऑक्शन में अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ में खरीदा जो चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSK Final Squad in IPL:

CSK SQUAD FOR IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स  ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction)  में खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम पूरी कर ली है. सीएसके ने ऑक्शन में अफगानिस्तान के नूर अहमद को 10 करोड़ में खरीदा जो चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इसके अलावा अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है. (Chennai Super King Final Team Full List) . CSK ने नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) शामिल थे. 

सीएसके की पूरी टीम (CSK SQUAD FOR IPL 2025) ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा 

1. डेवोन कॉनवे - 6.25 करोड़ रुपये

2. राहुल त्रिपाठी - 3.4 करोड़ रुपये

3. रचिन रवींद्र - 4 करोड़ रुपये

4. रविचंद्रन अश्विन- 9.75 करोड़ रुपये

5. खलील अहमद- 4.80 करोड़ रुपये

6. नूर अहमद- 10 करोड़ रुपये

7. विजय शंकर- 1.2 करोड़ रुपये

8. सैम कुरेन- 2.4 करोड़ रुपये

9. शेख रशीद- 30 लाख रुपये

10.अंशुल कंबोज- 3.4 करोड़ रुपये

11. मुकेश चौधरी- 30 लाख रुपये

12. दीपक हुडा- 1.7 करोड़ रुपये

13. गुरजपनीत सिंह - 2.2 करोड़ रुपये

14. नाथन एलिस - 2 करोड़ रुपये

15. जेमी ओवरटन- 1.5 करोड़ रुपये

16.कमलेश नागरकोटी- 30 लाख रुपये

17. रामकृष्ण घोष- 30 लाख रुपये

18. श्रेयस गोपाल- 30 लाख रुपये

19. वंश बेदी- 55 लाख रुपये

20. आंद्रे सिद्दार्थ- 30 लाख रुपये

सीएसके की नई टीम

ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट: ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा और एमएस धोनी

रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची: मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर , डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉनवे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: एयरपोर्ट पर ही PM Modi ने की हाईलेवल बैठक, जयशंकर-डोभाल से क्या हुई बात?