"हमें अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत नहीं", सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बतायी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को चेन्नई की हार के बाद सवालों के घेरे में एमएस धोनी ही नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग
नई दिल्ली:

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भले ही राजस्थान के खिलाफ 203 का लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा हो, लेकिन इसके बावजूद कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने ने कहा है कि उनका मानना है कि बैटिंग में बदलाव की जरूरत नहीं है. उन  चीजों से गड़बड़ करने की कोई जरूरत नहीं है, जो अच्छी जा जा रही हैं. वीरवार को राजस्थान रॉयल्स ने सुपर किंग्स (CSK) को 32 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पायदान पर कब्जा किया था. क्या कुछ बड़े हिटर्स को बैटिंग-ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता था, पर फ्लेनिंग ने कहा, "तय भूमिकाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे हमारे लिए बहुत ही शानदार रहे हैं. हम अच्छी चल रही चीजों के साथ गड़बड़ नहीं करना चाहते."

SPECIAL STORIES:

 "यह बल्लेबाज एमएस धोनी से बेहतर फिनिशर", सीएसके पूर्व क्रिकेटर ने माही पर दी अपने देश के सितारे को वरीयता

"इस वजह से धोनी ऊपरी क्रम पर बैटिंग करने नहीं आते", राजस्थान से हार के बाद बॉलिंग कोच ब्रावो ने बतायी वजह

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह आज (वीरवार) को था कि हम ऐसी टीम के खिलाफ खेले, जिसके बॉलरों ने गति में बदलाव किया. हम शुरुआती छह ओवरों में लय हासिल नहीं कर सके. उन्होंने कहा, शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे इस बार आतिशी शुरुआत नहीं कर सके. पारी की लय धीमी थी. जब हमने मुकाबले को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमने गलतियां कीं. ध्यान दिला दें कि जहां राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में बिना नुकसान के 64 रन बनाए थे, तो वहीं सुपर किंग्स ओवरों में 1 विकेट पर 42 ही रन बना सके.

फ्लेमिंग ने कहा, "शुरुआती छह ओवरों में राजस्थानी गेंद और बल्ले के साथ असाधारण रहे. हम बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह भी एक बात है कि हम अपने घर से बाहर खेल रहे हैं. हम बॉलिंग के लिए सही लंबाई हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. हम जानने की कोशिश कर रहे थे कि हमें स्विंग के लिए कैसे हालात मिलने जा रहे हैं. अपने घरेलू हालात से बाहर खेलने की यही चुनौती है."

Advertisement

प्लेमिंग ने कहा, "दिखने में जयपुर की पिच अलग दिख रही थी. यह ्च्छी खेली. मैच के आखिरी में यह पिच थोड़ी धीमी हो गयी, लेकिन राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिके खेली. हमारे बॉलर दुर्भाग्यशाली रहे कि स्लॉग ओवरों में नकी गेंदों पर कई बार गेंद बल्ले का किनारा लेकर गयी. शुरुआती छह ओवरों में उनकी बैटिंग बहुत ही शानदार थी."  उन्होंने कहा, "हमने मैच में अच्छी वापसी की, लेकिन हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे. आखिरी तीन-चार ओवरों में बल्ले से कुछ किनारे हमारे बॉलरों को मिले, लेकिन विकेट नहीं मिला. सभवत: आखिरी ओवरों में राजस्थान ने हमारी सोच से 16-20 रन ज्यादा बनाए." उन्होंने कहा, "लेकिन मैच और क्रिकेट ऐसी ही खेली जाती है. इन अतिरिक्त बने 20 रनों ने हमारी राह मुश्किल कर दी.

Advertisement

ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

Advertisement

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India