Yuvraj Singh बने पापा, घर में गूंजी नए मेहमान की किलकारी

युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी है उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि आप हमारी प्राइवेसी का भी ध्यान रखेंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
युवराज से ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया है. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी. युवराज से ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया है  कि उनके  घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है वे पिता बन गए हैं. इस बात की खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है.

हालांकि, युवराज सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे सभी उनकी प्राइवेसी की भी रेसपेक्ट करें. युवराज ने लिखा है कि हम भगवान को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं. आपको बता दें कि युवराज सिंह की शादी को पांच साल से भी ज्यादा समय हो चुका है.  युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच एक बॉलीवुड एक्ट्रैस रही हैं. उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज Harry Potter में भी काम किया है. हेजल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. उनके पिता इंग्लैंड के ही रहने वाले हैं जबकि मां भारतीय. 

यह पढ़ें- ..जब शिखर धवन को पड़ा थप्पड़, VIDEO सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

पहली बार हेजल सिर्फ भारत में घूमने के  लिए आई थीं किसे पता था कि भारत घूमने आईं हेजल हमेशा के लिए यहीं की होकर रह जाएंगी. 

Advertisement

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: Gujarat Titans की 8 मैचों में छठी जीत, Kolkata Knight Riders को 39 रनों से हराया
Topics mentioned in this article