क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

Royal Challengers Bengaluru IPL cricketer Yash Dayal: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश दयाल को अंतरिम राहत दी है. क्रिकेट खिलाड़ी यश की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yash Dayal News
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिकेटर यश दयाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में यौन शोषण के आरोपों से संबंधित प्राथमिकी को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की थी.
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की है.
  • यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप भारतीय दंड संहिता की धारा 69 के तहत दर्ज किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cricketer Yash Dayal: क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल ने एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) में एक रिट याचिका दायर की थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दी है. क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले 27 वर्षीय यश दयाल ने रिट याचिका दायर कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और साथ ही अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने यह फैसला सुनाया है. बता दें कि दयाल के खिलाफ यह प्राथमिकी छह जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (झांसा देकर यौन संबंध बनाने) के तहत गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी.

दयाल पर शादी के बहाने एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, दोनों करीब पांच साल पहले मिले और दयाल ने महिला से शादी करने का वादा किया था. कथित पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि दयाल उससे शादी करने के उसके प्रस्ताव को टालता रहा और अंततः उसे पता चला कि दयाल का अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध है. यह शिकायत शुरुआत में मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत निपटान पोर्टल (आईजीआरएस) पर 21 जून को की गई थी. 

यश दयाल (Yash Dayal Profile - Cricket Player India | Stats, Records) ने अपने करियर में अबतक 27 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 84 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वहीं, 71 टी-20 मैच में यश ने 66 विकेट लेने में सफल रहे हैं. यश ने अबतक 43 आईपीएल मैच खेले हैं और कुल 41 विकेट लेने का कमाल किया है. 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article