अब नई भूमिका में नजर आएंगे क्रिकेटर शिखर धवन, इस चैट शो को करेंगे होस्ट, इस दिन होगा प्रीमियर

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन एक नए चैट शो 'धवन करेंगे' के साथ होस्ट की भूमिका में नज़र आएंगे. इसका प्रीमियर 20 मई को होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan: अब नई भूमिका में नजर आएंगे क्रिकेटर शिखर धवन, इस चैट शो को करेंगे होस्ट

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन एक नए चैट शो 'धवन करेंगे' के साथ होस्ट की भूमिका में नज़र आएंगे. इसका प्रीमियर 20 मई को होगा. अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, शिखर ने कहा, "धवन करेंगे' मूवीज, स्पोर्ट्स, स्पिरिचुअलिटी और बिजनेस वर्ल्ड जैसे इंडस्ट्री को बारीकी से जानेगी, जिससे एक वास्तविक अनुभव तैयार होगा."

उन्होंने कहा, ''मैं इस उद्यम में अपने ए-गेम को सामने लाने के लिए तैयार हूं, टॉक शो को अपने व्यक्तित्व और ऊर्जा से भर दूंगा. यह सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के बारे में नहीं है, यह मेरे फ़ैंस के साथ एक पर्सनल कनेक्शन है, जो पहले अनदेखे पहलुओं को उजागर करने और वास्तविक संबंधों को बढ़ावा देने का मौका है.''

'धवन करेंगे' में अक्षय कुमार, हरभजन सिंह, तापसी पन्नू, भुवन बाम और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख गेस्ट शामिल होंगे, जो मजेदार गेम सेगमेंट के साथ प्रामाणिक और अनफ़िल्टर्ड बातचीत के लिए शो का हिस्सा बनेंगे.

मशहूर क्रिकेटर ने कहा, "प्रत्येक एपिसोड अपनी कहानी और माहौल के साथ नई पारी की तरह सामने आएगा, जो हमारे दर्शकों के साथ साझा किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है."

गुरुवार को जारी प्रोमो, शो के फॉर्मेट की एक आकर्षक झलक पेश करता है. 'धवन करेंगे' में मेहमान शायरी हंसी-मज़ाक से लेकर कई इंटरैक्टिव सेगमेंट में शामिल होते नज़र आएंगे.

वन डिजिटल एंटरटेनमेंट द्वारा क्यूरेटेड और निर्मित, 'धवन करेंगे' जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होगा.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "मैं चला जाऊंगा..." विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर मचाई खलबली

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "बहुत से लोग नहीं जानते हैं..." हरभजन सिंह ने बताया धोनी की किस रणनीति के कारण भारत ने जीता था विश्व कप

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan War | Pahalgam Terror Attack | Delhi Rain | ISI | Pakistan Army | NDTV
Topics mentioned in this article