क्रिकेट को वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया और ओलंपिक खेलों में क्रिकेट ने 123 साल बाद वापसी की है.ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किये जाने को मंजूरी दी है उनमें स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं.
आईओसी ने ‘एक्स' पर कहा,"बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश लॉस एंजिलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे."
लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया.
कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की.
बाक ने कहा,"मैं आप सभी का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं."
इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह हुई मुश्किल, जानिए क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
यह भी पढ़ें: "आप ऐसा नहीं कर सकते.." वसीम अकरम ने मिकी आर्थर पर साधा निशाना, बीसीसीआई को लेकर बयान पर लिया आड़े हाथों