दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाली खिलाड़ी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई एंट्री, ये दो दिग्गज हुए बाहर

Cricket South Africa Central Contract: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2025-2026 के लिए नेशनल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों वाली लिस्ट में डेल्मी टकर, लारा गुडॉल को जगह नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Annerie Dercksen: ऑल-राउंडर एनेरी डर्कसेन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई एंट्री

Cricket South Africa Central Contract: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2025-2026 के लिए नेशनल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. ऑल-राउंडर एनेरी डर्कसेन, जिन्होंने पिछले साल महिला टेस्ट और महिला वनडे फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था, उन्हें इसमें शामिल किया गया है.  बता दें, एनेरी डर्कसेन को 2024 के लिए आईसीसी की इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. डर्कसेन को 15-खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है.जबकि पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वालीं लारा गुडॉल और डेल्मी टकर को इस बार अनुबंध से हाथ धोना पड़ा है. गुडॉल और टकर पहली पसंद वाली टीम में शामिल हैं, जबकि डर्कसेन ने अपने डेब्यू के बाद सभी को प्रभावित किया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जिन महिला खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है, उसमें अधिकतर नाम जाने-पहचाने और पुराने ही है. अनुबंधित टीम के बाकी सदस्यों में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, पूर्व कप्तान सुने लुस, ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लर्क, एनेके बॉश और अयाबोंगा खाका और बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा के नाम शामिल हैं.

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है, उसमें मारिजान कैप भी शामिल हैं, जो पिछले साल की शुरुआत में संन्यास लेने की सोच रही थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मारिजान कैप को कॉन्ट्रैक्ट मिलना दिखाता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. समझा जाता है कि उनकी नजरें इस साल के वनडे विश्व कप और 15 महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप पर है. एनेरी डर्कसेन के अलावा टीम में कोई नया नाम नहीं है, जो साउथ अफ़्रीकी चयन में निरंतरता को दर्शाता है.

Advertisement

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अधिकारी एनोक एनकेवे ने टीम को लेकर बोलते हुए कहा,"हमें 2025/26 सीज़न के लिए प्रोटियाज़ महिला अनुबंधित टीम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, एक ऐसा समूह जो दक्षिण अफ्रीका में महिला क्रिकेट की गहराई, प्रतिभा और क्षमता का प्रतीक है. यह एनेरी डर्कसेन के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है क्योंकि उन्होंने टीम में अपना स्थान पक्का किया है, और एक पहली बार राष्ट्रीय अनुबंध अर्जित किया है."

Advertisement

एनोक एनकेवे ने आगे कहा,"टीम में निरंतरता लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में पहुंचने में टीम की उपलब्धि को भी मान्यता देती है, जो लगातार प्रदर्शन को पुरस्कृत करने और वैश्विक मंच पर टीम की हालिया सफलता को आगे बढ़ाने के लिए सीएसए की प्रतिबद्धता को उजागर करती है."

Advertisement

कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और मुख्य कोच मंडला माशिम्बी की अगुवाई में, प्रोटियाज महिलाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण साल के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसका मुख्य ध्यान इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 पर है. महिला वनडे में आईसीसी की नंबर 1 रैंक वाली बल्लेबाज, वोल्वार्ड्ट ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 पारियों में 87.12 की औसत से सभी प्रारूपों में 697 रन बनाए, जिससे उन्हें आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए नामांकित व्यक्तियों में जगह मिली.

वोल्वार्ड्ट पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में 232 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर थी, उसके बाद ताज़मिन ब्रिट्स 187 रनों के साथ दूसरे स्थान पर थी, दोनों प्रोटियाज़ के लिए बल्ले से शीर्ष पर थे. बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा भी इस कार्यक्रम में चमकीं, उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए, जिससे प्रोटियाज ने शिखर मुकाबले में अपनी जगह बनाई.

अनुबंधित टीम 2025/26: एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजान कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, और नॉनकुलुएलेको तखुलवार्ड, तुमी.

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth: NDTV पर सुनीता विलियम्स का 9 साल पुराना Interview | Space X Dragon
Topics mentioned in this article