मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) विश्व क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इंग्लैंड में आयोजित हो रहे काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप (County Cricket) के दौरान अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. दरसअल काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर और ग्लैमर्गन के बीच मुकाबला खेला गया लेकिन बारिश के कारण दोनों के बीच खेले गए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन मैच के दौरान लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गेंदबाजी की और सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाबुशेन स्पिन गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में सबसे दिलचस्प पल उस समय आया जब उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करते-करते तेज गेंद फेंकी, इतना ही नहीं उनकी गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाउंस हुई. बल्लेबाज ने खुद को बाउंसर से झुक कर बचाया तो वहीं, विकेटकीपर भी लाबुशेन की 'स्पिन बाउंसर' गेंद से चकमा खा गए.
जब लाबुशेन ने सभी हैरान करते हुए यह गेंद फेंकी तो हर कोई हंसने लगा वहीं, अंपायर को नियम के तहत गेंदबाज को चेताना पड़ा कि उसने ओवर में एक गेंद बाउंस कर दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि इसी मैच में एंडरसन ने भी काउंटी क्रिकेट में वापसी की और अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया.
इस समय जहां भारत में कोरोना वायरस ने आईपीएल जैसे टूर्नामेंट पर ब्रेक लगा दी है तो वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट जोर-शोर से चल रहा है. आईपीएल के स्थगित होने के बाद यह खबर भी तेजी से वायरल हो रही है कि बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों को इंग्लैंड में कराना चाहता है.
भारत के खिलाफ WTC फाइनल खेलने के बाद संन्यास ले लेगा न्यूजीलैंड का यह संकटमोचन बल्लेबाज
वैसे, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष गांगुली ने सीधे तौर पर कहा है कि इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी है, इस समय आईपीएल को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. दूसरी ओर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. भारतीयट टीम को 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. यह ऐतिहासिक फाइनल मैच साउथैम्प्टन के मैदान पर खेला जाएगा.