IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल इस खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तान बोर्ड में मचा हड़कंप, भेजा कानूनी नोटिस

PCB on Corbin Bosch: साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch in IPL 2025:) को पीसीबी बोर्ड के साथ उनके अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PCB on Corbin Bosch:

Corbin Bosch in IPL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch in IPL 2025:) को बोर्ड के साथ उनके अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है.  इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट' के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था. इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. 

बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है . पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है  पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी.  

चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा. आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं . 

Advertisement

पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं के कारण पीएसएल की अपनी विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में स्थानांतरित करना पड़ा है.  आईपीएल ऑक्शन में नहीं चुने गए कई विदेशी खिलाड़ियों ने बाद में पीएसएल के लिए साइन किया, जिसमें बॉश भी शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के Terrorist के घर हुआ Blast, ये जानकारी आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article