क्रिकेट ऐसे दौर में आ पहुंची है, जहां कुछ न कुछ बड़ा धमाल हो रहा है. इसे आप टी20 का असर कहें या कुछ और, लेकिन जूनियर क्रिकेट में भी बल्लेबाजों के तेवर खतरनाक हो चले हैं. और इसका बड़ा सबूत कूच बिहार ट्रॉफी (राष्ट्रीय अंडर-19 ट्रॉफी, Cooch Behar Trophy) के फाइनल में कर्नाटक के युवा ओपनर प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) का बड़ा कारनामा रहा. प्रखर ने मुंबई के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन सोमवार को चौहरा शतक जड़ डाला. और वह यह कारनामा करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए. प्रखर (Prakhar Chaturvedi's quadruple century) यह धमाल देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है. और फैंस बहुत ही आश्चर्य से इस बड़े कारनामे की चर्चा कर रहे हैं.
आखिर तक आउट नहीं हुए प्रखर
इस युवा बल्लेबाज ने कर्नाटक के लिए पारी की शुरुआत की. और वह आखिर तक 638 गेंदों का सामना करके 404 रन बनाए. उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 46 चौकों और तीन छक्कों से यह पारी खेली. और उनके इस स्कोर से कर्नाटक ने फाइनल में 8 विकेट पर 890 रन बनाकर पारी की घोषणा की. मुंबई अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी में 380 रन बनाए थे.
तीसरे दिन थे इस स्कोर पर नाबाद
मैच के तीसरे दिन रविवार को अपने स्कोर नाबाद 256 रन से आगे खेलते हुए प्रखर ने सोमवार को भी देदनादन अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखऱा. इसी मुकाबले में राहुल द्रविड़ के बेटे शमित द्रविड़ ने भी नंबर पांच पर बैटिंग कर उपस्थिति दर्शाते हुए 46 गेंदों पर 22 रन बनाए.
(जारी है)