T20 world cup 2021 में भारतीय टीम का पूरा schedule, जानिए कब और किससे भिड़ेगा, मैचों का समय

ICC T20 world cup 2021 schedule का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पूरा शेड्यूल

ICC T20 world cup 2021 schedule का ऐलान आईसीसी (ICC) ने कर दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है. टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत भारत की टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर करेगी. 24 अक्टूबर को दुबई के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी. बता दें कि भारत के सभी मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्‍टूबर को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा तो वहीं इसी रोज दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच होगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक बी ग्रुप में रखा गया है. 

T20 World Cup 2021: ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप पूरे Schedule का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल इस प्रकार है

24 अक्टूबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान

31 अक्टूबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड

3 नवंबर: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी, भारत बनाम अफगानिस्तान

5 नवंबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ग्रुप बी
18 नवंबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ग्रुप ए 2

Advertisement

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में खेला जाना है जबकि दुबई में अगले दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखे गए हैं, 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा और 15 नवंबर को रिजर्व डे होगा.

लॉर्ड्स में जीत के बाद KL Rahul ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा -'हमारे पीछे पड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 3 मैच हुए हैं जिसमें तीनों मैच में भारत को जीत मिली है. इस बार चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. चाहे 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप हो या फिर 20 ओवर वाले टी-20 वर्ल्ड कप सभी फॉ़र्मेट में भारत को जीत मिली है. हर बार भारत की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रही है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'