ICC T20 world cup 2021 schedule का ऐलान आईसीसी (ICC) ने कर दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है. टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत भारत की टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर करेगी. 24 अक्टूबर को दुबई के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी. बता दें कि भारत के सभी मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा तो वहीं इसी रोज दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक बी ग्रुप में रखा गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल इस प्रकार है
24 अक्टूबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी, भारत बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ग्रुप बी
18 नवंबर: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ग्रुप ए 2
पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में खेला जाना है जबकि दुबई में अगले दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखे गए हैं,
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा और 15 नवंबर को रिजर्व डे होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 3 मैच हुए हैं जिसमें तीनों मैच में भारत को जीत मिली है. इस बार चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. चाहे 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप हो या फिर 20 ओवर वाले टी-20 वर्ल्ड कप सभी फॉ़र्मेट में भारत को जीत मिली है. हर बार भारत की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रही है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.