SL vs BAN Asia Cup 2023: "मलिंगा के एक्शन की..." पथिराना के बालिंग एक्शन पर कोच बिलाल का बड़ा बयान

Bilal Fassy on Matheesha Pathirana: हमें इस साल और अगले साल भी विश्व कप खेलना है और वह श्रीलंका के लिये काफी महत्वपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Srilanka Coach on Matheesha Pathirana

SL vs BAN Asia Cup 2023: मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का स्लिंग शॉट गेंदबाजी एक्शन लसिथ मलिंका (Lasith Malinga) की याद दिलाता है लेकिन उनके बचपन के कोच बिलाल फासी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी इस तरह की गेंदबाजी शैली स्वाभाविक है. मलिंगा जैसे एक्शन की वजह से पथिराना को श्रीलंका में पॉडी ( लिटिल) मलिंगा और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बेबी मलिंगा बुलाते हैं. फासी ने पीटीआई से कहा ,‘‘ उसके एक्शन को देखकर कई लोगों को लगता है कि उसने मलिंगा की नकल की है. पथिराना ने मलिंगा के मार्गदर्शन में अभ्यास भी किया है लेकिन, वह पहले ही दिन मेरे पास आया तो उसका एक्शन ऐसा ही था. हमने बस इस पर काम किया है.''

उन्होंने कहा ,‘‘ वह स्वाभाविक तौर पर तेज गेंदबाज है. उसे रफ्तार के लिये काफी प्रयास नहीं करने पड़ते. वह काफी सटीक गेंदबाज है. इसके अलावा उसके यॉर्कर भी बहुत सटीक पड़ते हैं जिससे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी परेशान हो जाते हैं.'' फासी ने कहा कि उस पर अपेक्षाओं का अधिक दबाव डालना सही नहीं होगा.

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके पास प्रतिभा है और उसका भविष्य बहुत उज्जवल है लेकिन अभी से उसकी तुलना मलिंगा या चमिंडा वास जैसे लीजैंड से करना सही नहीं है. उसे अपने हुनर पर काम करने दीजिये. हमें इस साल और अगले साल भी विश्व कप खेलना है और वह श्रीलंका के लिये काफी महत्वपूर्ण है.'' चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच दक्षिण अफ्रीका के एरिक सिमंस ने कहा ,‘‘ मैं पिछले दो आईपीएल सत्र में पथिराना के साथ काम कर चुका हूं. उसमें गजब का सुधार आया है. वह तेजी से सीख रहा है.''

Advertisement

उन्होने कहा ,‘‘ उसने कुछ समय पहले ही शीर्ष स्तर पर खेलना शुरू किया है. टी20 क्रिकेट में डैथ ओवरों में उसने शानदार गेंदबाजी की है. मेरा मानना है कि वह श्रीलंका और सीएसके के लिये लंबे समय तक खेलेगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: लखनऊ के 8 पाक नागरिक लौटाए गए | UP News | NDTV India